कोरिया: कलेक्टर एसएन राठौर ने जिले के विकासखंड भरतपुर के अंतर्गत धान खरीदी केंद्र माडीसरई और कोटाडोल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह भी मौजूद रहें. इस दौरान कलेक्टर और एसपी ने धान खरीदी केन्द्रों में धान का सही तरीके से तौल का अवलोकन किया. साथ ही उपार्जन केंद्रों में किसानों की सुविधा के लिए समस्त व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश दिए.
उन्होंने किसानों से खरीदी के संबंध में चर्चा करते हुए उनकी समस्याएं जानी. उपार्जन समिति जिल्दा में कलेक्टर राठौर ने धान विक्रय करने आए ग्राम कोटाडोल के किसानों के धान रकबा औप बेचने योग्य धान की मात्रा की जानकारी ली. समिति प्रबंधकों से संबंधित केंद्रों में धान का उठाव, सीसीटीवी कैमरे, भुगतान, टोकन, कैंटीन सहित बारदाने की स्थिति की जानकारी ली. इसके साथ ही कलेक्टर ने सही तरीके से मास्क और सैनिटाइजर के सतत उपयोग करने की बात कही.