कोरिया: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी विधानसभाओं के दौरा कर रहे हैं. मनेंद्रगढ़ विधानसभा में भेंट मुलाकात के दौरान तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली आठ साल की नन्हीं बच्ची वर्षा मिश्रा अपने परिजनों के साथ मौजूद थी. मुख्यमंत्री ने वर्षा को अपने पास बुलाया और उनके परिजनों से बात की. वर्षा के पिता मुकेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि वो श्रवण बाधित है और उसे इलाज की जरूरत है. इसपर मुख्यमंत्री बघेल ने तत्काल वर्षा के उचित इलाज के लिए निर्देश दिए थे.
Cochlear Implant Surgery: रायपुर एम्स में वर्षा की हुई कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी, सीएम ने दिए थे निर्देश - भेंट मुलाकात
Cochlear Implant Surgery श्रवण बाधित वर्षा की एम्स में कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी की गई. वर्षा के पिता ने भेंट मुलाकात के दौरान सीएम को बेटी की परेशानी बताई थी. जिस पर सीएम ने वर्षा के उचित इलाज के निर्देश दिए थे.
एम्स में हुई श्रवण बाधित वर्षा की सफल सर्जरी:चिरमिरी के हल्दीबाड़ी की रहने वाली वर्षा के इलाज के लिए कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी किये जाने की जरूरत थी. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर में वर्षा को भर्ती कराया गया. एम्स के कुशल चिकित्सकों के हाथों वर्षा का सफल कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी किया गया है. इस सर्जरी के बाद अब वर्षा पूरी तरीके से सुन पायेगी. वर्षा की सफल सर्जरी के बाद उसके पिता मुकेश मिश्रा और अन्य परिजनों ने खुशी और संतोष के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है.
कॉक्लियर इंप्लांट क्या है:कॉक्लियर इंप्लांट एक इलेक्ट्रोनिक मेडिकल उपकरण है, जो कम सुनाई देने वाले लोगों के लिए काम में आता है. यह उपकरण लोगों को गंभीर बहरापन या सेंसरीन्यूरल बहरापन की स्थिति में आवाज सुनने में मदद करता है. जब नार्मन मशीन काम में नहीं आती, तब इस मशीन को उपयोग में लिया जाता है. इंप्लांट में एक बाहरी हिस्सा होता है, जिसे कान के पीछे बैठया जाता है. वहीं दूसरा हिस्सा सर्जरी कर के कान के आंतरिक हिस्से में फिट किया जाता है.