छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में धनुहर नाला के अंदर कोयले से भरा ट्रक पलटा - Driver and helper safe

स्टेट हाईवे पर मनसुख धनुहर नाले में रविवार-सोमवार की रात चिरमिरी ओपन कास्ट से कोयला लेकर जा रहा ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रक-ड्राइवर और खलासी सुरक्षित हैं.

dhanuhar nala
धनुहर नाला में ट्रक पलटा

By

Published : Aug 10, 2021, 8:35 PM IST

कोरिया:स्टेट हाईवे पर मनसुख धनुहर नाले के पास रविवार-सोमवार की रात कोयला लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर नाले से नीचे पलट गया. गनीमत यह रही कि ट्रक ड्राइवर और खलासी को चोटें नहीं आई. बताया जा रहा है कि सोमवार शाम तक ट्रक को यहां से नहीं हटाया जा सका है. नाले में बहाव तेज होने से ट्रक के केबिन के हिस्से में भी पानी भर गया है.

आए दिन होती है यहां पर दुर्घटनाएं

इस पुलिया पर अब तक दर्जनों की संख्या में भारी वाहन अनियंत्रित होकर पलट चुके हैं. यहां पर लगातार कोई न कोई वाहन हादसे का शिकार होते रहता है. नाले पर रपटा सह पुलिया का निर्माण कराया गया है. लेकिन पुलिया के दोनों ओर रेलिंग नहीं है. जिससे वाहन चालकों को यहां पर संभल कर चलना पड़ता है.

वहीं पुलिया के एक ओर अंतिम छोर के बाद अचानक मोड़ के साथ चढ़ाई है. इसी तरह ज्यादातर वाहन चढ़ाई नहीं चढ़ पाने के कारण अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो जाते हैं.

पुल निर्माण की मिली है स्वीकृति

जानकारी के अनुसार दुर्घटनाओं का केंद्र बना धनुहर नाला पर छोटी पुलिया होने के कारण आये दिन वाहन दुर्घटना का शिकार होता है. धनुहर नाले में उच्च स्तरीय पुल निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. इसके लिए बजट मिलने के साथ ही पुल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा. जब बड़े पुल का निर्माण यहां पर हो जायेगा तो यह नाला भारी वाहनों के लिए भी सुरक्षित हो जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details