कोरिया: जिले के चरचा थाना अंतर्गत सरडी चौक पर लावारिस हालत में खड़े वाहन से लाखों रुपयों का कोयला पुलिस ने जब्त किया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जब्त कोयले की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है.coal fills in vehicle seized from charcha
Korea Crime News: कोरिया में ढाई लाख रुपये के कोयले से भरी गाड़ी लावारिस हालत में मिली - चरचा में कोयले से भरी गाड़ी जब्त
Korea crime news: कोरिया के चरचा थाना क्षेत्र से लावारिस गाड़ी में भरा कोयला जब्त किया गया. जब्त कोयले की कीमत ढाई लाख रुपये बताई जा रही है.
![Korea Crime News: कोरिया में ढाई लाख रुपये के कोयले से भरी गाड़ी लावारिस हालत में मिली coal fills in vehicle seized from charcha](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16532291-thumbnail-3x2-img.jpg)
बिलासपुर में नौकरी के लिए दस्तावेजों में जालसाजी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
चरचा में कोयले से भरी गाड़ी जब्त:पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है. सूचना मिली कि सरडी चौक के पास एक गाड़ी खड़ी है. जिसमे कोयला लोड है. सूचना पर चरचा थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच की. टाटा जेनॉन क्रमांक सी.जी. 29 ए 3323 लावारिस हालत में खड़ी थी. जिसमें कोयला लोड था. आसपास कोई नहीं था. पुलिस गाड़ी को जब्त कर थाने ले आई. आगे की कार्रवाई की जा रही है. चोरी हुई कोयले की कीमत 2,55,500 रुपये बताई गई है.