कोरिया: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 9 नवम्बर को चिरमिरी के गोदरीपारा स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. सीएम ने इस कार्यक्रम में आवर्धन जल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया.
सीएम भूपेश ने कोरिया को दी 103 करोड़ की सौगात इस दौरान मुख्यमंत्री ने 103 करोड़ 81 लाख 31 हजार से अधिक की राशि के कुल 633 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसमें 40 करोड़ 19 लाख 03 हजार रुपए के 5 कार्यों का लोकार्पण और 63 करोड 62 लाख 28 हजार रुपए से अधिक के 628 कार्यों का शिलान्यास शामिल है.
सीएम का केंद्र सरकार पर हमला
सीएम ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, 'सरकार को चिरमिरी का कोयला, छत्तीसगढ़ का बॉक्साइट और लोहा चाहिए, लेकिन छत्तीसगढ़ का चावल नहीं चाहिए. मूख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि 2500 रुपए में धान खरीदी होगी.
पढ़ें-मेइसनाम मेइराबा ने जीता कोरिया जूनियर ओपन का खिताब
भाजपा बदलापुर की राजनीति कर रही है जो बिल्कुल गलत है. इस मसले पर भाजपा क्यों चुप्पी साधी है. गांधी परिवार से SPG सुरक्षा हटाये जाने को लेकर सीएम ने कहा कि वर्मा आयोग की रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि, सिक्योरीटी की कमी के कारण राजीव गांधी की हत्या हुई थी. वहीं परिस्थिति भाजपा निर्मित कर रही है, जो दुखद और निंदनीय है.