छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम भूपेश का कोरिया दौरा, बच्चों के साथ बिताया समय, बने ड्रोन ऑपरेटर - CM Bhupesh visit to Manendragarh

कोरिया में सीएम भूपेश बघेल ने योजनाओं का पिटारा (CM Bhupesh visit to Koriya ) खोला. इस दौरान उन्होंने खेत में जाकर नागर बैल चलाया वहीं आत्मानंद स्कूल में बच्चों से मुलाकात भी की.

CM Bhupesh visit to Koriya
सीएम भूपेश का कोरिया दौरा

By

Published : Jun 30, 2022, 1:07 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 7:43 PM IST

कोरिया: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल जमीन से जुड़े हुए हैं. लिहाजा वो अपने कार्यक्रमों में सादगी पसंद करते (CM Bhupesh visit to Koriya ) हैं.खेती किसानी से जुड़े होने के कारण सीएम भूपेश हमेशा से ही किसानों के हित में काम करते हैं.छत्तीसगढ़ में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश का अलग ही अंदाज देखने को मिला.

बैल नागर देखकर खुद को रोक नहीं पाए सीएम :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खेत में नांगर-बइला (हल और बैल) देखकर खुद को रोक नहीं पाए. किसान को खेत में हल चलाते और धान बुवाई करते देख वे स्वयं खेत में उतर गए. उन्होंने किसान के हाथ से हल का मूठ थामा और खुद हल चलाने लगे. उन्होंने खेत में धान का छिड़काव कर बुवाई भी की. लोगों से भेंट-मुलाकात के लिए सीएम मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के पाराडोल (CM Bhupesh visit to Manendragarh ) पहुंचे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम स्थल से सटे खेत में धान बुवाई होते देख वहां पहुंच गए.उन्होंने खेत में हल चलाकर 'सोनम' धान की बुवाई की. यह खेत गांव के कोटवार भागीरथी को कोटवारी जमीन के रुप में मिली हुई है. उनके पिता और दादा ने भी गांव में कोटवारी की थी और वे इस जमीन पर तब से ही खेती करते आ रहे हैं.

खेत में सीएम भूपेश ने चलाया नागर बैल
वनवासियों को बांटा वनाधिकार पट्टा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों वनाधिकार पट्टा पाकर जनजातीय और वनवासी परिवारों के चेहरे ऐसे खिले जैसे उन्हें खजाना मिल गया हो. मुख्यमंत्री के कोरिया जिला प्रवास के दो दिन में ही जिले में 1500 से ज्यादा हितग्राहियों को वनाधिकार पत्र बांटे गए हैं. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रशासन द्वारा वनाधिकार पत्र वितरण में बेहतर कार्य करने को लेकर प्रशंसा भी की है. मुख्यमंत्री बघेल के हाथों बहरासी में 500, रामगढ़ और रजौली में 305, कटकोना और पाराडोल में 423 हितग्राहियों को पट्टे वितरित किये गए. पट्टा मिलने पर हितग्राहियों की खुशी देखते ही बनती थी.

बच्चों के साथ खेला खेल :सीएम भूपेश बघेल ने अपने दौरे में बच्चों के साथ भी समय बिताया.बिलियर्ड टेबल टॉप बोर्ड पर खेला जाने वाला खेल है.स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मनेंद्रगढ़ में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अनोखा बिलियर्ड बोर्ड तैयार किया गया है. जहां जमीन की सतह पर ही बिलियर्ड का बोर्ड बनाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ पहुंचे. जहां पर उन्होंने स्कूल भवन का लोकार्पण किया. इसी दौरान उन्होंने विद्यार्थियों के आग्रह पर बिलियर्ड की स्टिक पर हाथ आजमाए और बॉल पर शॉट लगाया. उनके साथ कक्षा नवमी के छात्र आराध्य यादव और नीरज यादव ने भी बिलियर्ड खेला.0 मुख्यमंत्री ने दोनों विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दीं.

स्वामी आत्मानंद स्कूल में सीएम भूपेश ने खेला बिलियर्ड्स
सीएम को सुनाया छात्रा ने कविता : मनेन्द्रगढ़ के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल (CM Bhupesh in Swami Atmanand School) में मुख्यमंत्री का मन कक्षा सातवीं की छात्रा याशिका ने इंग्लिश पोयम "यु आर द वन..ओ कका" अपने प्यारे अंदाज़ में गाकर मोह लिया. याशिका ने शासकीय योजनाओं को कविता में पिरो कर सुरीली प्रस्तुति दी. पंच लाइन "यु आर द वन..ओ कका" पर सभी बच्चों ने हाथ हिला कर सुंदर अभिव्यक्ति देते हुए समा बांध दिया. मासूमियत भरी कविता सुन रहे मुख्यमंत्री सहित सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान छा गयी. छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरुवा घुरूवा बाड़ी, मितान क्लब, सुगम सड़क, पौनी पसारी, कन्या विवाह, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, हाट बाजार क्लिनिक योजना, सुपोषण स्कीम को इंग्लिश पोयम में बड़ी खूबसूरती से पिरो कर याशिका ने प्रस्तुति दी. मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री से कहा- ये तो पूरी योजना बता दी . मुख्यमंत्री ने याशिका की खूब तारीफ की.
स्वामी आत्मानंद स्कूल में सीएम भूपेश
सीएम ने उड़ाया ड्रोन :मनेन्द्रगढ़ स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी स्कूल में बच्चों के आग्रह पर मुख्यमंत्री हैक्ज़ाकॉप्टर ड्रोन पायलट के रोल में नज़र आए.मुख्यमंत्री ने आसमान की ऊंचाइयों तक ड्रोन उड़ाकर स्कूल कैम्पस में सफलतापूर्वक लैंड (CM Bhupesh flew a drone in Manendragarh) कराया.
रोबोटिक्स लैब में सीखा ड्रोन उड़ाना

दरअसल मुख्यमंत्री स्वामी आत्मानन्द स्कूल के निरीक्षण के दौरान वहां रोबोटिक्स लैब में पहुंचे.जहां धैर्य और अविनीष ने उन्हें अपने द्वारा बनाये हैक्ज़ाकॉप्टर ड्रोन के टेक्निकल पहलुओं से अवगत कराया. बच्चों ने बताया कि इस ड्रोन में कैमरा लगा है और इसे सिक्योरिटी तथा सिनेमेटोग्राफी के लिए उपयोग किया जा सकता है. बच्चों ने मुख्यमंत्री से ड्रोन ऑपरेट करने का आग्रह करते हुए कहा कि सर इसे उड़ाना बहुत सिंपल है.

सीएम भूपेश ने उड़ाया ड्रोन

मुख्यमंत्री बच्चों की बात टाल न सके और बच्चों के साथ स्कूल कैम्पस के ग्राउंड में आ गए. वहां उन्होंने धैर्य मार्गदर्शन में ड्रोन का रिमोट संभाला. पहले मुख्यमंत्री लो फ्लाइंग कराते हुए ड्रोन को स्कूल बिल्डिग की हाइट तक लेकर गए. फिर उन्होंने धैर्य से पूछा - ये और ऊपर भी जाता है ? धैर्य ने उन्हें बताया कि इसकी रेंज आसमान में डेढ़ किलोमीटर तक है. मुख्यमंत्री ड्रोन को आकाश की ऊंचाइयों तक लेकर गए. ड्रोन ऊपर जाता देख सभी रोमांच से भर गए और तालियां गूंज उठी. मुख्यमंत्री ने ऊंचाई से ड्रोन को स्टेप बाय स्टेप नीचे लाया और स्कूल कैम्पस में सफलतापूर्वक लैंड करवाया.

Last Updated : Jun 30, 2022, 7:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details