कोरिया :छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल कोरिया दौरे पर (CM Bhupesh visit to Koriya) हैं. मंगलवार को उन्होंने जनकपुर क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बड़ी सौगातें लागू की है. आदिवासी कन्या आश्रम में पढ़ने वाली शालिनी ने मुख्यमंत्री (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) से सवाल किया कि ''हमारा रामगढ़ हेलीकॉप्टर से कैसा दिखता है. मुख्यमंत्री ने कहा बहुत सुंदर. मुख्यमंत्री के जवाब पर बच्चों ने जोरदार ताली बजाकर हर्षित हुए. भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने आदिवासी कन्या आश्रम की बालिकाओं से रूबरू होकर बच्चों के सवाल के जवाब दिए. दिव्या ने मुख्यमंत्री को उनकी बचपन की यादें साझा करने अनुरोध किया.
कैसे बीता मुख्यमंत्री का बचपन :मुख्यमंत्री ने बताया कि '' उनका भी बचपन गांव में बीता है.खेलकूद, दौड़ भाग, गिल्ली डंडा उनका प्रिय खेल रहा. जब शाम को देर से घर जाता था तो उन्हें भी डांट पड़ती थी. कभी-कभी चरवाहा के साथ चला जाता (CM Bhupesh Baghel shares childhood memories) था, आने पर डांट पड़ती थी. मां के हाथ से बना गुलाब जामुन बहुत पसंद था. वे घर के लाडले थे,उन्हें घर के सदस्यों का भरपूर प्यार मिला.'' इस दौरान उन्होंने कैरम खेल रही डिंपल माझी और शारदा का हौसला अफजाई की और शाबाशी दी.
छत्तीसगढ़ी कविता ने जीता सीएम का दिल :कक्षा 5वीं में पढ़ने वाली अनुराधा ने मुख्यमंत्री को कविता सुनाई. जिसकी तारीफ सीएम भूपेश ने की है.