छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया के मनेंद्रगढ़ में सीएम भूपेश ने ली समीक्षा बैठक - CM reviewed the Gauthans in Manendragarh

सीएम भूपेश बघेल ने कोरिया में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बाद अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी(CM Bhupesh took review meeting in Manendragarh Koriya) ली.इस दौरान भूपेश ने अफसरों को सरकारी कामकाज को सुचारु ढंग से करने के दिशा निर्देश दिए.

cm-bhupesh-took-review-meeting-in-manendragarh-koriya
कोरिया के मनेंद्रगढ़ में सीएम भूपेश ने ली समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 30, 2022, 5:44 PM IST

कोरिया : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मनेन्द्रगढ़ में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेते हुए हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत शिविरों की टाइमिंग का प्रचार प्रसार करने के निर्देश (CM Bhupesh took review meeting in Manendragarh Koriya) दिए. उन्होंने कहा कि " विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर होना चाहिए. इसके लिए अधिकारियों को सतत मॉनिटरिंग करने की आवश्यकता है. उन्होंने राजस्व प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों को नामांतरण और बंटवारे की पंजी बनाने और उसे अद्यतन करते रहने के निर्देश दिए. बंदोबस्त त्रुटि के प्रकरणों का भी निराकरण समय सीमा में करें. अधिकारियों से कहा कि देवगुड़ियों के उन्नयन के कार्यों में तेजी लाएं, देवगुड़ी के उन्नयन के लिए कार्ययोजना बनाकर कार्य को सम्पादित करें.''

गौठानों को लेकर निर्देश :गौठान के कार्यो की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने गौठानों में वनोपजों के प्रसंस्करण इकाई की स्थापना करने (CM reviewed the Gauthans in Manendragarh) कहा. जिससे गौठान में आय बढ़ाने का अवसर प्राप्त हो. साथ ही गौठानों मे रेंटल बिजनेस को भी प्राथमिकता दें. गौठानों मे उत्पादित की जाने वाली वर्मी कंपोस्ट की गुणवत्ता का ध्यान रखें. गौठानों को रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के रूप में विकसित करें.

मनरेगा के काम की हो समीक्षा :मनरेगा के कार्यो की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि " जिले के जिन क्षेत्रों में बारिश शुरू नहीं हुई है, वहां मनरेगा के काम जारी रखने और अधूरे तालाब के गहरीकरण किया जाए. उन्होंने जल की उपलब्धता पर जोर देते हुए कहा कि सतही जल का ज्यादा उपयोग करें. तालाबों को पेयजल के लिए वाटर रिचार्जिंग (CM gave instructions regarding MNREGA works in Manendragarh) करें.''


शिक्षा की गुणवत्ता का रखें ध्यान : मुख्यमंत्री बघेल ने स्वामी आत्मानंद स्कूल (Swami Atmanand English Medium School) के अलावा अन्य स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए जोर दिया. स्कूलों में टीचर की उपस्थिति समय पर हो और कक्षाओं के कोर्स समय पर पूरा किया जाना सुनिश्चित करें. आत्मानंद स्कूल के बच्चों को स्पोकन इंग्लिश की अच्छी प्रैक्टिस कराए. प्राचार्य और अन्य अध्यापक आपस में तथा बच्चों से स्कूल में अंग्रेजी में बात करेंगे तो इससे वहां का माहौल अच्छा रहेगा. मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि आंगनबाड़ियों में बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए गर्म भोजन वितरण प्राथमिकता से हो. मुख्यमंत्री ने आदिवासी विकास विभाग के अधिकारी को आश्रम छात्रावासों की खाली सीटों पर जरूरतमंद बच्चों को प्रवेश देने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें -कोरिया का कटकोना गौठान बना मल्टीएक्टिविटी सेंटर

मानव-हाथी का द्वंद रोकें : मुख्यमंत्री ने कहा कि ''मानव-हाथी द्वंद्व को रोकने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में तालाब बनवाएं और वनों में फलदार वृक्षारोपण जैसे- बरगद, पीपल,कटहल,केला पेड़ लगाएं. समीक्षा बैठक में गृह मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू, संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव, विधायक डॉ. विनय जायसवाल और गुलाब कमरो, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, संभागीय कमिश्नर, आईजी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details