कोरिया:पश्चिम बंगाल में बढ़ती हिंसा को लेकर बीजेपी नेताओं ने राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. इस मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है. सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधा है.
झीरम पर बीजेपी नेता क्यों रहे चुप
सीएम भूपेश ने कहा है कि एक पत्थर पड़ने से बीजेपी के नेता पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग कर रहे हैं. सीएम ने कहा कि झीरम घाटी में 29 कांग्रेस नेता और जवान शहीद हो गए थे. उस दिन अपने पार्टी के नेताओ को इस्तीफा देने क्यों नहीं कहा गया. सीएम ने कहा कि किस मुंह से ये सब बातें बीजेपी के नेता कर रहे हैं.
बंगाल मामले पर सीएम भूपेश का बीजेपी पर निशाना पढ़ें-'बंगाल को बचाने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार भाजपा'
सीएम भूपेश का शिवराज सिंह पर पलटवार शिवराज पर भी पलटवार
सीएम भूपेश बघेल ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी पलटवार किया है. बघेल ने कहा कि जब मध्य प्रदेश में विधायकों को खरीदा जा रहा था. तब लोकतंत्र की हत्या नहीं हुई थी. चुनी हुई सरकार को गिराने पर लोकतंत्र की हत्या नहीं हुई. गैर बीजेपी शासित राज्यों में सरकार गिराने में लोकतंत्र की हत्या नहीं हुई. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले को लेकर ममता सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करार दिया था.
पढ़ें-बंगाल में हुए हमले पर बोले नड्डा- बुलेट प्रूफ गाड़ी की वजह से हूं सुरक्षित
बीजेपी अध्यक्ष के काफिले पर हुआ था पथराव
गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल दौरे पर थे. कोलकाता से 65 किलोमीटर दूर 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर में जे पी नड्डा के काफिले पर पथराव किया गया था. हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट मांगी है. वहीं राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संविधान का पालन करना होगा। राज्यपाल के बयान के बाद आशंकाएं उठ रही हैं कि क्या चुनाव से पहले ही बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाया जाएगा।