छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में सीएम भूपेश बघेल ने दी सौगात - MLA Gulab Kamro

कोरिया दौरे पर सीएम भूपेश बघेल ने जनकपुर को बड़ी सौगातें दी हैं. इस दौरान सीएम ने जनकपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने की घोषणा (janakpur will become a Nagar Panchayat) की.

CM Bhupesh Baghel visit to Koriya
कोरिया में सीएम भूपेश बघेल ने दी सौगात

By

Published : Jun 28, 2022, 7:46 PM IST

कोरिया :प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी तीन दिवसीय दौरे के पहले दिन आज भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के बहरासी (CM Bhupesh Baghel visit to Koriya) पहुंचे. जहां उनके साथ प्रदेश के गृह मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू भी साथ रहे. सीएम भूपेश बघेल और जिले के प्रभारी मंत्री का भव्य स्वागत किया गया. जहां सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी की छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. वहीं स्थानीय विधायक गुलाब कमरो (MLA Gulab Kamro) मौजूद रहें.इसके बाद भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की गई.

सीएम ने की कई घोषणाएं : इस दौरान कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की है. सीएम ने कोरिया जिले के बहरासी में जनकपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने का ऐलान किया (janakpur will become a Nagar Panchayat) है.इसके आलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रामदहा को पर्यटन केंद्र के रुप में विकसित करने का भी ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि ''रामदहा में बहुत ही सुंदर वॉटरफॉल है. मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप अब जल्द ही रामदहा में पर्यटन सुविधाओं का विकास होगा.

सीएम भूपेश ने की घोषणा

1. विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में देवगुड़ी के निर्माण के लिए पांच-पांच लाख रुपए की स्वीकृति

2. बहरासी हायर सेकंडरी स्कूल का नया भवन बनेगा

3. रमदहा जलप्रपात को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा

4. जनकपुर -कोटाडोल सड़क के प्रभावितों के मुआवजे के लिए तीन करोड़ रुपए की घोषणा

5. माड़ीसराई में विद्युत उपकेंद्र

6. क्षेत्र के बिजलीविहीन 26 गांवों में बिजली पहुंचाई जाएगी

7. केल्हारी में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी

8. केल्हारी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोला जाएगा

9. कुवांरपुर और नागपुर को उपतहसील का दर्जा दिया जाएगा

10. जनकपुर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details