छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम बघेल का कोरिया दौरा: जब छोटी बच्ची गरिमा को सीएम ने किया दुलार - सीएम ने नन्हीं गरिमा की मां उनिता से भी बात की

सीएम भूपेश बघेल विधानसभावार दौरा कर (CM Bhupesh Baghel visit to Korea) रहे हैं. इस सिलसिले में सीएम भूपेश बघेल कोरिया के दौरे पर (CM Baghel loved little girl Garima) पहुंचे. जहां उन्होंने पोंड़ी में एक नन्हीं बच्ची गरिमा को गोद में उठाकर प्यार किया. सीएम का यह अंदाज लोगों को काफी पसंद ( CM Baghel visited Pondi primary health center) आया.

CM Bhupesh Baghel visit to Korea
छोटी बच्ची गरिमा को सीएम ने किया दुलार

By

Published : Jul 3, 2022, 7:34 PM IST

कोरिया:सीएम भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जहां जाते हैं बच्चों के साथ उनका अलग रूप देखने को (CM Bhupesh Baghel visit to Korea) मिलता है. कोरिया दौरे में भी कुछ (CM Baghel loved little girl Garima) ऐसा हुआ. जब सीएम भूपेश बघेल एक बच्ची को गोद में उठाकर प्यार और दुलार करने लगे.

सीएम ने पोंडी में एक बच्ची को किया दुलार:भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जहां भी जाते हैं वहां बच्चों के साथ घुल मिल ( CM Baghel visited Pondi primary health center) जाते हैं. चाहे स्वामी आत्मानंद स्कूल हो या जनचौपाल. हर जगह बच्चे भी अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर उनके साथ बात करने और सेल्फी लेने के लिए आतुर रहते हैं. मुख्यमंत्री हर जगह न सिर्फ बच्चों की भोली फरमाइशों को पूरा करते हैं. बल्कि बच्चों के साथ उनके खेल और शरारतों में भी शामिल होते हैं. ऐसा ही कुछ नजर आया आज पोंड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दौरे के दौरान. यहां दौरे में सीएम की नजर एक छोटी बच्ची गरिमा पर पड़ी. नन्हीं गर्मी को देख सीएम उसके पास गए और उसे गोद में उठाकर दुलार करने लगे.

सीएम ने बच्ची की मां से की बात:सीएम ने नन्हीं गरिमा की मां उनिता से भी बात की. सीएम बघेल ने पूछा कि यह बच्ची कितने महीने की है. उसकी मां ने बताया कि गरिमा अभी सात महीने की है. सीएम की गोद में नन्हीं गरिमा मजे से खेलती नजर आई. सीएम ने कहा कि यह बच्ची बड़ी होकर डॉक्टर बनेगी. मुख्यमंत्री के इस बालसुलभ अंदाज ने सभी का दिल जीत लिया. उपस्थित सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान छा गई. मुख्यमंत्री ने बच्ची के उज्ज्वल भविष्य के लिए उनिता को शुभकामनाएं देते हुए बच्ची की देखभाल करते हुए अपने कर्तव्यों पालन करने के लिए बधाई दी.

ये भी पढ़िए: साम दाम दंड भेद के जरिए सरकार गिराती है बीजेपी : सीएम भूपेश बघेल

पटना में किसान परिवार के यहां सीएम ने किया भोजन:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत ग्राम पटना पहुंचे. वे यहां दोपहर के खाने के लिए पटना के एक आदिवासी किसान अनिरुद्ध प्रताप सिंह के घर पहुंचे.यहां उन्होंने सरई पान के दोने और पत्तल में भोजन किया. परिवार के सदस्यों ने उन्हें खाने में मुनगा भाजी, सरसो भाजी, लकड़ा की चटनी, उड़द बड़ा, पुआ, इढ़र,चौसेला और पताल की चटनी परोसी. सीएम ने भोजन करने के बाद स्वादिष्ट भोजन की तारीफ की. राधादेवी ने मुख्यमंत्री के आगमन की खुशी को बयां करते हुए कहा कि "हमर बर अबड़ खुशी के दिन है जे प्रदेश के मुखिया पहुना बन के हमर घर आइस हे". सीएम ने आदिवासी किसान के परिवार वालों से हाल चाल जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details