छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला वहां होता है, जहां गठबंधन की सरकार होती है, बीजेपी अपना काम करे: CM बघेल - CM Bhupesh Baghel targets BJP

सीएम भूपेश बघेल शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर कोरिया पहुंचे. उन्होंने जिले को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगातें दी. सीएम ने कृषि महाविद्यालय चेरवापारा बैकुंठपुर का नामकरण कोरिया कुमार डॉ. रामचंद्र सिंहदेव के नाम पर करने की घोषणा की. भूपेश बघेल ने ढाई-ढाई साल के सीएम के फॉर्मूले को लेकर बीजेपी पर भी तीखा हमला किया.

cm-bhupesh-baghel-targets-bjp-over-cm-formula
कोरिया दौरे पर सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Dec 11, 2020, 10:43 PM IST

कोरिया:सीएम भूपेश बघेल शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर कोरिया पहुंचे. उन्होंने जिले को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगातें दी. सीएम भूपेश ने ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मूले को लेकर हाईकमान के आदेश पर अपने इस्तीफे देने के बयान को कोरिया में भी दोहराया.

कोरिया दौरे पर सीएम भूपेश बघेल

बीजेपी को अपने बारे में सोचना चाहिए

सीएम ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को अपने बारे में सोचना चाहिए. ढाई साल, तीन साल, एक साल का फॉर्मूला तब होता है, जब गठबंधन की सरकार होती है. उन्होंने कहा कि हमने 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई. आज हमारे पास 70 सीटें हैं. बीजेपी को जनता ने नकार दिया है और वह 14 सीटों पर सिमट गई है.

'हाईकमान निर्देश करे तो तत्काल पद का त्याग'

सीएम ने कहा कि बीजेपी को अपने बारे में सोचना चाहिए. हम पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता हैं. यदि हाईकमान निर्देश करे तो तत्काल पद का त्याग कर देंगे. सीएम ने कहा कि जो लोग ये सोचते हैं कि अस्थिरता लाई जाएगी. उनके भाग्य से सिकट टूटने वाला नहीं है.

पढ़ें-सिंहदेव की सियासी ढाई चाल में उलझे सीएम भूपेश, दोनों ने हाईकमान पर छोड़ा फैसला !

डॉ. रामचंद्र सिंहदेव के नाम पर कृषि महाविद्यालय का नाम

कृषि महाविद्यालय चेरवापारा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने कृषि महाविद्यालय चेरवापारा बैकुंठपुर का नामकरण कोरिया कुमार डॉ. रामचंद्र सिंहदेव के नाम पर करने की घोषणा की. उन्होंने कोरिया जिले के नागपुर में शासकीय महाविद्यालय और चिरमिरी में उद्यानिकी महाविद्यालय की स्थापना का ऐलान किया. नागपुर में महाविद्यालय शुरू करने की मांग भरतपुर-सोनहत के विधायक गुलाब कमरो और चिरमिरी में महाविद्यालय प्रारंभ करने का आग्रह मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने किया था.

222 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

कृषि महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम बघेल ने जिले के विकास के लिए लगभग 222 करोड़ रुपए की लागत के 210 विकास कार्याें का लोकार्पण और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में सीएम ने राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत 61 हितग्राहियों को 3 करोड़ 23 लाख रुपए की सहायता राशि और हितग्राही मूलक सामग्रियों का वितरण किया.

मल्टीयूटिलिटी सेंटर का लोकार्पण

सीएम ने सोनहट विकासखण्ड के ग्राम घुघरा में 40 लाख 19 हजार रुपए और ग्राम पुसला में 22 लाख 84 हजार रुपए की लागत से निर्मित मल्टीयूटीलिटी सेंटर का लोकार्पण किया. सीएम ने सोनहत विकासखण्ड के ग्राम बसवाही में लगभग 20 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित नवीन पंचायत भवन सह-राशन दुकान का लोकार्पण भी किया.उन्होंने फिश एक्वेरियम का लोकार्पण और अवलोकन भी किया.

कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो, बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव, मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल, चिरमिरी महापौर कंचन जायसवाल समेत जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details