कोरिया:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोरिया दौरे पर हैं. इस दौरान सीएम बघेल ने भरतपुर सोनहत को करोड़ों की सौगात दी. दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बैकुण्ठपुर रेस्ट हाउस में भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कुल 188 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत में 43 कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. जिसमें 29 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत के 10 कार्यों का भूमिपूजन किया गया. साथ ही 159 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत के 33 कार्यों का लोकार्पण का किया गया.
इन विकास कार्यों का किया भूमिपूजन :
- भूमिपूजन के तहत मुख्य रूप से शामिल जल जीवन मिशन योजना के तहत पेजयल व्यवस्था के लिए 59 सोलर ड्यूल पंप की स्थापना का सीएम ने ऐलान किया, जिसकी लागत 6 करोड़ 58 लाख रुपए होगी.
- सीएम ने 5 किमी लम्बाई के मसौरा से कुदरा मार्ग का भूमिपूजन किया
- सीएम ने 5 किमी के काचरडांड से मधौरा पहुंच मार्ग के लिए निर्माण लागत राशि 4 करोड़ 87 लाख रुपए का एलान किया.
- सीएम ने साल्ही से कर्मघोघा पहुंच मार्ग राशि 3 करोड़ 39 लाख रुपए का एलान किया.
- पसौरी से कोतमा मार्ग पर बरने नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग के निर्माण का सीएम बघेल ने एलान किया.