कोरिया : शहर में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल और कांग्रेस के पार्षद अनिल प्रजापति में बहस हो गई. पार्षद ने अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो बिना एलएम के पानी की सप्लाई करा रही हैं, जिससे दूसरी बीमारी का खतरा बढ़ गया है. रायपुर समेत दूसरे जिलों में गंदे पानी की वजह से पीलिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है.
कोरिया जिले के नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ में गंद पानी की सप्लाई की शिकायत वार्डवासियों की तरफ से कई बार की जा चुकी है. बावजूद इसके पानी की समस्या बनी हुई है. बैठक में पार्षद अनिल प्रजापति ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'अध्यक्ष महोदया को बार-बार गंदे पानी की सूचना दी जा रही थी, इसके बावजूद उन्होंने ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया'.
एलएम खत्म होने की जानकारी थी
अनिल प्रजापति ने ये भी कहा कि, 'जब अध्यक्ष महोदया को एलएम खत्म होने की जानकारी थी तो पहले से कोई व्यवस्था क्यों नहीं करवाई गई'. पार्षद ने कहा कि शायद अध्यक्ष को उनकी बात बुरी लग गई है इसलिए उन्हें सभा से बाहर जाने के लिए कहा गया है. लेकिन वो जनता के लिए काम कर रहे हैं और इसके लिए उन्हें अपनी पार्टी में बुरा बनना पड़े तो भी कोई बुराई नहीं है.
पढ़ें :रायपुर: अब हर शनिवार और रविवार को प्रदेश में रहेगा 'पूर्ण लॉकडाउन'
मिली जानकारी के अनुसार सभाकक्ष में हुई बहस के बाद अब नगरपालिका रेलवे से एलएम खरीद रही है, जिससे शहर में साफ पानी की सप्लाई की जा सके. आपको बता दें कि राजधानी रायपुर में पीलिया के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. इसके लिए गंदे पानी की सप्लाई को जिम्मेदार ठहराया गया है. प्रदेश के अन्य जिलों से भी इस मौसम में पीलिया के मरीज बढ़ जाते हैं, साथ ही अन्य बीमारियां भी पैर पसार लेती हैं.