कोरिया: विधायक विनय जायसवाल एसईसीएल चिरमिरी कार्यालय में तालाबंदी करने पहुंचे थे. इस दौरान मनेंद्रगढ़ विधायक के समर्थक और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई. जानकारी के मुताबिक विनय जायसवाल SECL चिरमिरी कार्यालय के सामने धरने पर बैठे थे और नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान विधायक के समर्थक और पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी हुई.
पुलिस और विधायक के समर्थकों में झूमाझटकी कोरिया: दो सटोरिए गिरफ्तार, कैश भी जब्त
बिलासपुर सीएमडी ऑफिस का घेराव की चेतावनी
दरअसल, पिछले 18 महीने से चिरमिरी SECL से 32 बर्खास्त श्रमिकों के मसले पर विधायक विनय जायसवाल ने SECL कार्यालय का घेराव किया था. विधायक का कहना है कि बर्खास्त मजदूरों को बहाल किया जाए. श्रमिकों को काम नहीं मिलने के कारण अब उनको परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कतें हो रही हैं. आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे में वे अपना परिवार कैसे चलाएं.
32 श्रमिकों को SECL प्रबंधन ने किया बर्खास्त
विधायक ने बताया कि गलत तरीके से जांच होने के कारण 32 श्रमिकों को SECL प्रबंधन ने बर्खास्त कर दिया गया था, जिनकी बहाली के लिए वे एक साल से मांग कर रहे हैं. लेकिन प्रबंधन ने एक न सुनी और आखिर में आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा. विधायक ने एसईसीएल प्रबधंन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं, तो वो बिलासपुर सीएमडी ऑफिस का घेराव करेंगे.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को नहीं मिल रही सुविधाएं, सरपंच पर लगाए ये आरोप
विनय अग्रवाल ने बताया कि जांच अधिकारी और प्रबंधन के लोग मिले हुए हैं, जो श्रमिकों को गलत ठहराकर बर्खास्त कर रहे हैं. लोगों की इस साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रबंधन लगभग 550 कर्मियों के खिलाफ फर्जी जांच करा रहा है, जिसमें से 32 लोगों को बर्खास्त कर अनाथ कर दिया है. ऐसे में उनका सामने परिवार चलाने की दिक्कत खड़ी हो गई है.