कोरियाःकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (election officer) श्याम धावड़े ने नगरपालिका आम निर्वाचन 2021 के लिए रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अफसरों की नियुक्ति की है. इसके अनुसार नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के लिए कलेक्टर स्वयं रिटर्निंग आफिसर तथा तहसीलदार बैकुण्ठपुर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी बैकुण्ठपुर सहायक रिटर्निंग आफिसर होंगे.
निकाय निर्वाचन 2021: कोरिया में रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों की नियुक्ति - मतदान केंद्रों
कोरिया कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावड़े ने नगरपालिका आम निर्वाचन 2021 के लिए रिटर्निंग (returning) एवं सहायक रिटर्निंग (Returning Assistant) अफसरों की नियुक्ति की है.
नगरपालिका आम निर्वाचन
इसी तरह नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैकुण्ठपुर रिटर्निंग आफिसर तथा अधीक्षक भू-अभिलेख शाखा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुर-चरचा सहायक रिटर्निंग आफिसर होंगे.
Chhattisgarh urban body polls: बिलासपुर नगर निगम के एक वार्ड में पार्षद पद के लिए होगा उपचुनाव
बैकुंठपुर और शिवपुर-चरचा में वार्ड, मतदाता और मतदान केंद्रों का पूरा ब्योरा
- नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2021 के तहत जिले के नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर एवं शिवपुर चरचा में मतदाताओं की संख्या कुल संख्या 25 हजार 490 है.
- कुल मतदान केंद्रों की संख्या 39 है.
- नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में 20 वार्डों के लिए कुल 20 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
- नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर में मतदाताओं की संख्या 13 हजार 155 है.
- महिला वोटरों की संख्या 6 हजार 540 है.
- पुरुष वोटरों की संख्या 6 हजार 615 है.
- नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा में मतदाताओं की कुल संख्या 12 हजार 235 है.
- महिला वोटरों की कुल संख्या 5 हजार 962 है.
- पुरुष वोटरों की कुल संख्या 6 हजार 373 है.
- नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा में 15 वार्डों के लिए कुल 19 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.