कोरिया:क्या आप 'सिनेमा वाले बाबू' को जानते हैं? कोरिया के फाटपानी गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में पढ़ाने वाले शिक्षक इन दिनों 'सिनेमा वाले बाबू' बने हुए हैं. यहां सिनेमा कोई फिल्म नहीं बल्कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई है. शिक्षक आशोक लोधी ने बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने का नया तरीका खोज निकाला है. रोजाना सुबह वह अपनी बाइक पर LED टीवी बांध कर गांव में मोहल्ला क्लास लेने के लिए निकल पड़ते हैं और बच्चों को टीवी और मोबाइल के माध्यम से पढ़ाई कराते हैं.
बच्चे घरों से निकलकर समय से आ जाते हैं और पढ़ाई करते हैं. इस बीच बच्चों के मनोरंजन के लिए उन्हें कार्टून दिखाया जाता है. बच्चे संगीत भी सुनते हैं. शिक्षक अशोक कक्षा पहली से लेकर 5वीं तक के बच्चों के पढ़ाते हैं.
कोरोना संकट को देखते हुए राज्य सराकार ने बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो इसके लिए नई योजना पढ़ई तुंहर दुआर की शुरूआत की. इस योजना के तहत बच्चों को ऑनलाइन मोबाइल के जरिए इंटरनेट के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है. एक एप्लीकेशन तैयार कर स्कूली बच्चों और शिक्षकों उसमें पंजीयन करने की सुविधा दी गई.
शिक्षक लोधी का कहना है कि 'सिनेमा वाले बाबू' का आइडिया उनके पास ये सोचकर आया कि बच्चे टीवी और मोबाइल के माध्यम से चीजों को जल्दी सीखते हैं. उन्होंने स्कूल में रखे LED टीवी की मदद से इसकी शुरूआत की. वे मोहल्लों में जाकर टीवी में ऑडियो और वीडियो के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई करा रहे हैं. बच्चों के बीच अब उनकी 'सिनेमा वाले बाबू' के नाम से पहचान बन गई है. बता दें कि अशोक लोधी अपनी मोटरसाइकिल पर स्कूल का टीवी फिट किए हुए हैं. उन्होंने कहा कि वह अलग-अलग स्थानों पर जाकर बच्चों को पढ़ाकर अपनी जिम्मेदारियों का पालन कर रहे हैं. एक छात्र ने बताया कि यह मजेदार अनुभव है. हम एक साथ पढ़ाई करते हैं और कार्टून देखते हैं.
छत्तीसगढ़ के दूरस्थ और ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क कनेक्टिविटी सही नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी. इस परेशानी को देखते हुए गांव-गांव में ऑफलाइन मोहल्ला क्लासेस की शुरूआत की गई. जिसमें शिक्षक गांव के मोहल्लों में जाकर बच्चों को पढ़ाई करा रहे हैं. इसी कड़ी में शिक्षक अशोक ने नई तरकीब निकाली, जिससे बच्चे भी खुश हैं और उनके अभिभावक भी.