छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आए युवा, उपलब्ध करवा रहे व्हीलचेयर - Korea came forward to help the needy

कोरिया के चिरमिरी में 'साथी हाथ बढ़ाना' ग्रुप के युवा जरुरतमंदों तक राशन और सब्जी पहुंचा रहे हैं. साथ ही उपस्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीमीटर, टेम्परेचर मशीन, भाप मशीन और व्हीलचेयर उपलब्ध करा रहे हैं.

saathi hath badhana group
साथी हाथ बढ़ाना ग्रुप

By

Published : May 11, 2021, 3:19 PM IST

Updated : May 11, 2021, 3:53 PM IST

कोरिया: प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर जारी है. जिसकी रोकथाम के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान गरीब जरुरतमंदों के लिए चिरमिरी के कुछ युवाओं की टीम लगातार सेवा भाव से काम कर रही है. कोरोना के इस संकट काल में वे लोगों तक सूखा राशन और सब्जियां उपलब्ध करा रहे हैं. कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में युवा जरूरतमंदों को व्हीलचेयर, दवाइयों के साथ उपस्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य संबंधी मशीनें उपलब्ध करा रहे हैं.

उपस्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध करा रहे स्वास्थ्य संबंधी मशीनें

चिरमिरी के 'साथी हाथ बढ़ाना' ग्रुप के राहुल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे दोस्तों ने लॉकडाउन में जरूरतमंदों की सेवा करने शुरुआत की थी. इस ग्रुप में सदाशिव, विक्रम सिंह बिज्जू, अजय, जितेंद्र साव समेत अन्य सहयोगियों ने इस नेक पहल की शुरुआत की थी. अब वे दिन रात इस काम में लगे हुए हैं. इस समूह ने शुरुआत में लोगों को सब्जियां, राशन के साथ-साथ चिरमिरी के सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीमीटर, टेम्परेचर मशीन, भाप मशीन और व्हीलचेयर उपलब्ध करा रहे हैं.

दंतेवाड़ा में लॉकडाउन के बीच मजदूरों का सहारा बना मनरेगा

जरूरतमंदों की सेवा करने की अपील

राहुल पटेल ने बताया हमारे साथियों के इस सराहनीय काम को देखकर चिरमिरी के बाहर से भी लोग हमारी मदद कर रहे हैं. पुराना गोदरीपारा के युवा इस नेक कार्य के लिए लगातार सेवा दे रहे हैं. हमारे साथी हर मुमकिन सेवा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे पास जरूरतमंदों के लिए व्हीलचेयर, बैसाखी, दवाइयों और चिरमिरी के बाहर फंसे लोगों की लगातार हेल्प के लिए कॉल आ रही है. पटेल ने बताया हम कोशिश कर रहे हैं हम हर किसी की मदद कर पाएं. 'साथी हाथ बढ़ाना' ग्रुप ने लोगों से अपील किया है कि कोरोना की इस मुश्किल घड़ी में बाकि लोग भी सामने आकर जरूरतमंदों को व्हीलचेयर या बैसाखी उपलब्ध करवाएं.

Last Updated : May 11, 2021, 3:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details