कोरिया: प्रदेश में लगातार कोरोना का कहर जारी है. जिसकी रोकथाम के लिए जिले में लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान गरीब जरुरतमंदों के लिए चिरमिरी के कुछ युवाओं की टीम लगातार सेवा भाव से काम कर रही है. कोरोना के इस संकट काल में वे लोगों तक सूखा राशन और सब्जियां उपलब्ध करा रहे हैं. कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में युवा जरूरतमंदों को व्हीलचेयर, दवाइयों के साथ उपस्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य संबंधी मशीनें उपलब्ध करा रहे हैं.
उपस्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध करा रहे स्वास्थ्य संबंधी मशीनें
चिरमिरी के 'साथी हाथ बढ़ाना' ग्रुप के राहुल पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे दोस्तों ने लॉकडाउन में जरूरतमंदों की सेवा करने शुरुआत की थी. इस ग्रुप में सदाशिव, विक्रम सिंह बिज्जू, अजय, जितेंद्र साव समेत अन्य सहयोगियों ने इस नेक पहल की शुरुआत की थी. अब वे दिन रात इस काम में लगे हुए हैं. इस समूह ने शुरुआत में लोगों को सब्जियां, राशन के साथ-साथ चिरमिरी के सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों में ऑक्सीमीटर, टेम्परेचर मशीन, भाप मशीन और व्हीलचेयर उपलब्ध करा रहे हैं.