छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिरमिरी में लॉकडाउन में सामान की सप्लाई पर दुकानदार पर 10 हजार का जुर्माना - Chirmiri Tehsildar action on shopkeeper

कोरिया के चिरमिरी तहसीलदार ने लॉकडाउन में सामान की सप्लाई करने और ज्यादा रेट पर सामान बेचने पर दुकानदार पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.

chirmiri-tehsildar-action-on-shopkeeper-supplying-goods-in-lockdown-in-koriya
दुकानदार पर चिरमिरी तहसीलदार की कार्रवाई

By

Published : Apr 28, 2021, 2:24 PM IST

कोरिया: कोरोना महामारी और लॉकडाउन में एक तरफ लोगों की जान जा रही है. तो वहीं दूसरी तरफ ऐसे मुश्किल समय में भी लोग लाभ कमाने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला कोरिया जिले की चिरमिरी तहसील में देखने को मिला. जहां एक दुकानदार लॉकडाउन के दौरान सामान की सप्लाई कर रहा था. ये बात भी पता चली कि दुकानदार ज्यादा रेट पर सामान बेच रहा था. चिरमिरी तहसीलदार ने दुकानदार पर कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपये का फाइन लगाया है.

दुकानदार पर चिरमिरी तहसीलदार की कार्रवाई

शिकायत मिलने के बाद तहसीलदार ने की कार्रवाई

दरअसल पिछले कई दिनों से प्रशासन को लॉकडाउन में दुकान खोलकर सामान बेचने की शिकायत मिल रही थी. लगातार शिकायत के बाद ऐसे दुकानों की जांच की जा रही है. जो आपदा में अवसर की तलाश में लगे हुए है. चिरमिरी तहसीलदार खुद इस बात की जांच करने पहुंचे. बीती रात इसी कड़ी में पंखा दफाई स्थित अग्रवाल थोक विक्रेता की दुकान में दबिश दी. इस दौरान जानकारी सही पाई गई. जिसे दुकान संचालक ने भी स्वीकार किया.

दुकानदार पर 10 हजार का जुर्माना

बेमेतरा: घर बैठे मिलेगा किराना सामान

10 हजार का लगाया जुर्माना

बंदी के दौरान समान की सप्लाई करने वाले अग्रवाल थोक विक्रेता को 10 हजार रुपये का फाइन काटकर सीलबंद की कार्रवाई की गई. कार्यवाही के दौरान चिरमिरी तहसीलदार के अलावा निगम अमला और पुलिस प्रशासन भी कार्रवाई के दौरान मौजूद रही.

चिरमिरी तहसीलदार विभोर यादव ने बताया कि आपदा को व्यापारी अवसर में बदलने की कोशिश कर रहे है. जहां इस तरह की सूचना मिल रही है वहां जाकर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details