कोरिया:बाड़ी मंदिर के पास एक शख्स ने अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में महिला बेहोश हो गई. आरोपी पति , पत्नी को मरा हुआ समझकर रेलवे ट्रैक के पास महिला को छोड़ दिया और वहीं पर वह घूमने लगा. इस दौरान पुलिस की पेट्रोलिंग टीम वहां से गुजर रही थी. पुलिस ने उस संदिग्ध शख्स से पूछताछ की. शख्स ने पुलिस से बहाना बनाना शुरू कर दिया. उसने बताया कि सड़क हादसे में पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है. इसके बाद पुलिस, महिला को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची. होश आने पर महिला ने जो कहानी पुलिस को बताई. इससे पुलिस की आंखे खुली की खुली रह गई. पति ने पत्नी की हत्या करने के लिए पत्थर से वार किया था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
पूरे मामले में चिरिमिरी पुलिस के कार्य की तारीफ हो रही है. पुलिस की तत्परता से एक महिला की जान बच पाई. टीम में चिरमिरी थाना प्रभारी अश्विनी सिंह,उप निरीक्षक संदीप सिंह, सहायक उप निरीक्षक जेडी कुशवाहा, आरक्षक संतोष सिंह, अशोक मलिक, दिनेश उइके, आरक्षक देवा सिंह की सराहनीय भूमिका रही.