मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :एमसीबी जिला के चिरमिरी क्षेत्र में पुलिस ने तीन ट्रक कबाड़ जब्त किया. कार्रवाई के बाद आरोपियों को हिरासत में लिया गया. थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है.ये कबाड़ चिरमिरी से रायपुर ले जाया जा रहा था.Chirmiri Khadgawan police seized junk
आईजी के निर्देश पर कार्रवाई :थाना प्रभारी बीए सिंह ने आईजी सरगुजा रेंज और एमसीबी के एसपी के सख्त निर्देश से अवैध रूप से कारोबार कर रहे लोगों पर कार्यवाही की गई. अब देखने वाली बात ये है कि आए दिन कबाड़ चोर रातों में चाहे दिन में बेधड़क होकर बंद कोयले की खदानों के अंदर जाकर लोहा चोरी करके कबाड़ियों को बेचते हैं.