छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चिरमिरी की खड़गवां पुलिस ने कबाड़ किया जब्त - मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर

एमसीबी जिला के खड़गवां पुलिस ने देर रात तीन ट्रक अवैध कबाड़ जब्त किया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि कबाड़ में लाखों रुपए का चोरी का भी माल था. Chirmiri Khadgawan police seized junk

चिरमिरी की खड़गवां पुलिस ने कबाड़ किया जब्त
चिरमिरी की खड़गवां पुलिस ने कबाड़ किया जब्त

By

Published : Dec 1, 2022, 3:11 PM IST

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :एमसीबी जिला के चिरमिरी क्षेत्र में पुलिस ने तीन ट्रक कबाड़ जब्त किया. कार्रवाई के बाद आरोपियों को हिरासत में लिया गया. थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की है.ये कबाड़ चिरमिरी से रायपुर ले जाया जा रहा था.Chirmiri Khadgawan police seized junk

चिरमिरी की खड़गवां पुलिस ने कबाड़ किया जब्त

आईजी के निर्देश पर कार्रवाई :थाना प्रभारी बीए सिंह ने आईजी सरगुजा रेंज और एमसीबी के एसपी के सख्त निर्देश से अवैध रूप से कारोबार कर रहे लोगों पर कार्यवाही की गई. अब देखने वाली बात ये है कि आए दिन कबाड़ चोर रातों में चाहे दिन में बेधड़क होकर बंद कोयले की खदानों के अंदर जाकर लोहा चोरी करके कबाड़ियों को बेचते हैं.

ये भी पढ़ें-चिरमिरी में कोयले की अवैध तस्करी

कबाड़ियों को पुलिस का नहीं है डर : पुलिस इन कबाड़ चोरों पर कार्रवाई करती है. लेकिन कबाड़ चोरों को किसी प्रकार का कोई भय नहीं है. आए दिन पुलिस के द्वारा बड़े पैमाने पर कबाड़ जब्त किया जाता है. लेकिन कबाड़ का कारोबार बंद नहीं हो रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details