छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में बच्चे कर रहे स्कूल की सफाई, प्रधान शिक्षक ने कहा- इसमें बुरा क्या है? - कोरिया में स्कूली बच्चों से सफाई का काम करवा रहे शिक्षक

कोरिया में स्कूली बच्चे स्कूल के पास के नाले की सफाई करते नजर (Children working as cleaners in Koriya )आए.जब इस बारे में प्रधान पाठक से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसमें बुरा क्या है. जब सफाईकर्मी नहीं आ रहे हैं तो साफ-सफाई का काम कौन करेगा?

kids cleaning school
बच्चे कर रहे स्कूल की सफाई

By

Published : Jun 24, 2022, 5:26 PM IST

कोरिया:छत्तीसगढ़ में सफाईकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से स्कूल की सफाई नहीं हो पा रही (Children working as cleaners in Koriya ) है. 16 जून से बच्चों का स्कूल खुल गए हैं. नये सत्र की पढ़ाई भी शुरू हो चुकी है, लेकिन कोरिया के स्कूलों में बच्चे पढ़ाई नहीं बल्कि साफ-सफाई का काम करते नजर आ रहे हैं. कोरिया के स्कूल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बच्चे स्कूल के पास के नाले की सफाई करते दिख रहे हैं.

कोरिया में बच्चे कर रहे स्कूल की सफाई

पढ़ने के बदले करते हैं स्कूल की सफाई: दरअसल, भरतपुर विकासखंड के ग्राम कमर्जी के प्राथमिक विद्यालय का नाला जाम था. विद्यालय के शिक्षक ने नाली को मजदूरों से साफ न कराकर विद्यालय के बच्चों से ही साफ कराना उचित समझा. वह स्वयं विद्यालय के बच्चों से गंदे नाली को साफ करा रहे थे.

शिक्षक करा रहे नाली साफ:जब इस विषय में स्कूल के प्रधान पाठक से पूछा गया तो उनका जवाब था कि सफाईकर्मी स्कूल नहीं आ रहे हैं तो आखिरकार सफाई करेगा कौन? विद्यालय सबका है. इसमें गलता क्या है? इतना ही नहीं सरकार हर साल विद्यालय के विकास और मरम्मत कार्य के लिए राशि देती है. उस राशि का प्रयोग विद्यालय प्रबंधन विद्यालय का रंग-रोगन, साफ-सफाई, विद्यालय के टूटी-फूटी फर्श मरम्मत कार्य करा सकते हैं. हालांकि वो ऐसा नहीं करते. बल्कि शिक्षक पढ़ने वाले बच्चों से ही इस तरह का कार्य करवा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:Bemetara Viral Video: बेमेतरा में स्कूल पढ़ने गए बच्चे कर रहे टॉयलेट की सफाई

शिक्षा अधिकारी ने झाड़ा पल्ला:इस विषय पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण शर्मा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आपके हर सवाल का जवाब जिला शिक्षा अधिकारी देंगे. कार्रवाई करने का अधिकार हमारे पास नहीं उनके पास है.

स्कूल खुलने के एक दिन बाद बेमेतरा में बाथरूम साफ कर रहे थे बच्चे: बेमेतरा जिले के शासकीय प्राथमिक शाला में तीन छोटे बच्चे टॉयलेट की सफाई करते दिखे. तीनों बच्चों का टॉयलेट साफ करते वीडियो भी वायरल हुआ था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details