कोरिया: बचपन में हमें किसी भी गलती पर पुलिस के नाम से बहुत डराया जाता था लेकिन कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ पुलिस थाना की ओर से बच्चों में खाकी को लेकर पनपे डर को दूर करने के लिए एक नेक पहल की शुरुआत की गई है. इस पहल के तहत थाने में छोटे बच्चों के लिए कैरम खेलने की व्यवस्था की गई है. इसके तहत बच्चे थाना आते हैं और साथ बैठकर बिना किसी डर से खाकी की निगरानी में कैरम खेलते हैं.
थाने में बच्चे बड़े आराम से थाने में कुर्सी पर बैठकर कैरम खेलते हैं. इनके मन में पुलिस का डर जरा भी डर नहीं दिख रहा. पुलिस थाना में मौजूद एस.आई. उन्हें बता रहे हैं कि स्ट्राइकर को कहां रखकर गोटी को मारे जिससे गोटी पिक सके.