छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में कलयुगी बच्चों ने जीते जी मां को पहुंचाया श्मशान, 5 महीने से मौत की राह देख रही महिला - बच्चों ने जीते जी मां को पहुंचाया श्मशान

कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में एक महिला को जीते जी श्मशान पहुंचाने का मामला सामने आया है. महिला 5 महीने से मुक्तिधाम में पड़ी हुई है. जहां उसे देखने वाला कोई नहीं है. एक ही खाट पर लेटे-लेटे महिला के पूरे शरीर में घाव भी हो गया है.

Children left sick mother in crematorium
बच्चों ने जीते जी मां को पहुंचाया श्मशान

By

Published : Jun 3, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 10:32 PM IST

कोरिया: वैसे तो इंसानों को मरने के बाद ही मुक्तिधाम ले जाया जाता है, लेकिन कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ में कलयुगी बच्चों ने अपनी मां को जीते जी श्मशान पहुंचा दिया है. जहां 5 महीने से महिला मौत का इंतजार कर रही है. इन 5 महीनों में किसी ने महिला की सुध लेने जहमत तक नहीं उठाई.

बच्चों ने जीते जी मां को पहुंचाया श्मशान

5 महीने से महिला एक खाट पर तिल-तिल मरने को मजबूर है. कोई महिला की फरियाद नहीं सुन रहा है. मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत के शांति नगर में रहने वाली बेबी सारथी की दास्तान सुनकर आपकी रूह तक कांप जाएगी. बेबी सारथी के पति जीतू सारथी की 8 महीना पहले मौत हो गई है. पति की मौत के बाद परिवार के लोगों ने बेबी सारथी पर ध्यान नहीं दिया. इस दौरान वह गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गई. इसके बाद उसके बच्चों और उसकी सास ने उसे घर से निकल दिया.

कोरोना काल में नहीं बज रहा बैंड बाजा, बंशोर समाज के हालात खराब

5 महीने से एक ही खाट पर पड़ी है महिला

घर से निकालने के बाद महिला को मुक्तिधाम परिसर में छोड़ आया. जहां बने शेड के नीचे बेबी सारथी बीते 5 महीने से एक ही खाट पर पड़ी है. उसके बिस्तर के नीचे गंदगी का अंबार लगा हुआ है. बेबी सारथी उसी खाट पर खाना खाती है और उसी पर सोई रहती है. लेटे-लेटे उसके पूरे शरीर में घाव भी हो गया है. आसपास गुजरने वाले लोग किसी तरह से नाक दबाकर वहां से गुजर जाते हैं. ऐसे में समझा जा सकता है कि वह महिला किस तरह वहां पर पड़ी होगी. अब बीजेपी के महामंत्री रामचरित द्विवेदी के साथ स्थानीय प्रशासन और प्रतिनिधियों ने बेबी सारथी की इलाज कराने की बात कही है.

पाई-पाई को मोहताज कोरिया के लोहार परिवार लगा रहे मदद की गुहार

Last Updated : Jun 3, 2021, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details