छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरकारी छात्रावास में बच्चों को नहीं मिले कपड़े, ठंड में ठिठुरने को मजबूर छात्र - कोरिया बालक छात्रावास

खोंगापानी बालक छात्रावास में शिक्षा विभाग की लापरवाही खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. यहां अब तक छात्रों को कपड़े नहीं बाटे गए हैं. जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है.

सरकारी छात्रावास में अंधेरगर्दी
सरकारी छात्रावास में अंधेरगर्दी

By

Published : Dec 23, 2019, 5:22 PM IST

Updated : Dec 23, 2019, 7:36 PM IST

कोरिया : जिले के खोंगापानी बालक छात्रावास में बच्चे ठंड में फटे कपड़े पहनने को मजबूर हैं. यहां के छात्रावास में रहने वाले बच्चों को हर साल कपड़ों का वितरण किया जाता था, लेकिन इस साल बच्चों में कपड़ों का वितरण नहीं किया गया. जिसकी वजह से वह फटे-पुराने कपड़े पहनने को मजबूर हैं.

सरकारी छात्रावास में अंधेरगर्दी

दरअसल, बच्चों की पढ़ाई के लिए केंद्र सरकार ने नई योजनाएं शुरू की है, जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ छात्रावास की व्यवस्था भी केंद्र सरकार की ओर से की गई है. लेकिन यहां बच्चे ठंड में रहकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं.

सरकारी छात्रावास में अंधेरगर्दी

पढ़ें : जल संरक्षण के लिए CRPF की अनोखी पहल, नक्सल क्षेत्र में बना डाला तालाब

जब हमने छात्रावास में रहने वाले बच्चों से बात की तो बच्चों ने बताया कि, 'अभी कपड़ो को वितरण नहीं हुआ है, न ही उनके पास स्वेटर और शॉल है. जो कंबल भी दिया गया था वह भी पुराना हो चुका है जिससे बस काम चल रहा है'. अब इसे छात्रावास अधीक्षक की लापरवाही या कमीशन का खेल कहे जिसका खामियाजा इन गरीब बच्चों को उठाना पड़ रहा है.

Last Updated : Dec 23, 2019, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details