कोरोना:जिले के भरतपुर ब्लॉक के मलकडोल में रेडी-टू-ईट आहार योजना का हाल-बेहाल है. छोटे-छोटे बच्चों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले एक साल से आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं. ऐसे में सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर रेडी-टू-ईट फूड बांटने का आदेश दिया है. इसके बावजूद मलकडोल में पिछले एक साल से बच्चों को रेडी-टू-ईट फूड नहीं मिल रहा है. इससे बच्चों में कुपोषण का खतरा बढ़ गया है.
इन बच्चों को मिलता है रेडी-टू-ईट भोजन
आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को रेडी-टू-ईट फूड दिया जाता है. वहीं गर्भवती माताओं को टेक होम राशन और पूरक पोषण आहार वितरित की जाती है. कोरोना संक्रमण के कारण पिछले एक साल से आंगनबाड़ी केंद्र बंद हैं. सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर रेडी-टू-ईट फूड बांटने के आदेश जारी किए हैं.