छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भविष्य के साथ खिलवाड़, स्कूल टाइम में बच्चों से जमा कराया जा रहा हर्रा-बहेरा - forests in koriya

भरतपुर के कुंवारी प्राथमिक स्कूल के छात्रों से बहेरा बीनने का काम कराया जा रहा है. वहीं मामले में जब एबीओ से बात की गई तो उनका कहना है कि इसकी जांच कराई जाएगी.

koriya
बच्चों से मजदूरी

By

Published : Dec 11, 2019, 2:43 PM IST

Updated : Dec 12, 2019, 5:53 PM IST

कोरिया:सरकार शिक्षा को लेकर एक ओर कई योजनाएं चला रही है, जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके, लेकिन भरतपुर के कुंवारी प्राथमिक स्कूल में शिक्षक और गांव के जनप्रतिनिधि सरकार और बच्चों के सपने को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. स्कूल में बच्चों से पढ़ाई के बजाय हर्रा-बहेरा जमा कराया जा रहा है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

वीडियो.

स्कूल के शिक्षकों की लापरवाही से बच्चों के सपने में पानी फेर रहे हैं. यहां सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है. जिन बच्चों के हाथ में स्कूल की किताबें होनी चाहिए. उन बच्चों से हर्रा बहेरा बीनने का काम कराया जा रहा है. वीडियो को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं. किस तरह बच्चों से स्कूल टाइम में क्लास की जगह जंगलों में काम कराया जा रहा है.

जांच कर कार्रवाई की जाएगी

वहीं मामले में जब एडीओ से बातचीत की गई, तो उनका कहना था कि मीडिया के माध्यम से उनको जानकारी मिली है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Dec 12, 2019, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details