कोरिया:सरकार शिक्षा को लेकर एक ओर कई योजनाएं चला रही है, जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके, लेकिन भरतपुर के कुंवारी प्राथमिक स्कूल में शिक्षक और गांव के जनप्रतिनिधि सरकार और बच्चों के सपने को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. स्कूल में बच्चों से पढ़ाई के बजाय हर्रा-बहेरा जमा कराया जा रहा है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
स्कूल के शिक्षकों की लापरवाही से बच्चों के सपने में पानी फेर रहे हैं. यहां सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से मजदूरी कराई जा रही है. जिन बच्चों के हाथ में स्कूल की किताबें होनी चाहिए. उन बच्चों से हर्रा बहेरा बीनने का काम कराया जा रहा है. वीडियो को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं. किस तरह बच्चों से स्कूल टाइम में क्लास की जगह जंगलों में काम कराया जा रहा है.