कोरिया:भरतपुर में प्रशासन की टीम ने होने जा रहे 3 बाल विवाह को रुकवाया है. टीम को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में कुछ नाबालिगों की शादी कराई जा रही है. टीम ने कार्रवाई करते हुए 3 नाबालिग लड़के और लड़कियों की शादी रूकवाई है. प्रशासन की टीम परिजनों को समझा रही है कि लड़की के 18 साल पूरे होने के बाद और लड़के की उम्र 21 वर्ष होने के बाद ही बच्चों की शादी करवाएं.
पहला केस ग्राम पंचायत मलकडोल का है. जहां नाबालिग लड़के की शादी की खबर मिली थी. इस संबंध में लड़की के पिता जगदेव से भी चर्चा की गई. लड़की भी नाबालिग थी. लड़की के पिता और मां को समझाया गया. बहुत समझाने के बाद लड़का और लड़की के परिजन शादी रोकने के लिए मंजूर हुए.
भिलाई पुलिस ने जुगाड़ से बनाई भाप मशीन, आप भी आजमाएंगे क्या ?