छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

वित्तीय अनियमितता पर बाल विकास परियोजना कर्मचारी निलंबित

खड़गवां के एकीकृत बाल विकास परियोजना कर्मचारी को वित्तीय अनियमितता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. परियोजना कर्मचारी राम अवतार यादव के खाते में दो लाख तिहत्तर हजार रुपए का आदान-प्रदान हुआ था. इसके बाद कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया.

Korea Collector Office
कोरिया कलेक्टर ऑफिस

By

Published : Apr 10, 2021, 7:40 PM IST

कोरियाःवित्तीय अनियमितता और काम में लापरवाही बरतने के आरोप में खड़गवां के एकीकृत बाल विकास परियोजना कर्मचारी (ग्रेड-2) को कलेक्टर ने निलंबित किया है. कलेक्टर एसएन राठौर ने जांच रिपोर्ट के आधार पर बाल विकास परियोजना कर्मचारी राम अवतार यादव को निलंबित कर दिया.

कर्मचारी पर गंभीर आरोप

दरअसल एकीकृत बाल विकास परियोजना खड़गवा के परियोजना अधिकारी ने जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था. इसमें सहायक ग्रेड-2 राम अवतार यादव द्वारा यात्रा भत्ता, आकस्मिक निधि, फ्लैक्सी फंड एवं भवन किराए में भ्रष्टाचार का आरोप लगा. जिसके बाद इसकी जांच कराई गई. जांच में सत्यता मिलने पर तत्काल प्रभाव से कर्मचारी को निलंबित किया गया है.

बीजापुर: जल संसाधन विभाग पर वित्तीय अनियमितता का आरोप, कलेक्टर से की गई शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details