छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: रेत के ढेर में दबने से बच्चे की मौत - जनकपुर थाना प्रभारी दीपेश सैनी

कोरिया में जनकपुर थाना क्षेत्र में डोंगरी टोला में शनिवार की शाम एक 10 वर्षीय बालक खेलते खेलते रेत में दब गया. बच्चे की डबने से मौत हो गई.

Koriya Police Office
कोरिया पुलिस कार्यालय

By

Published : Jul 31, 2022, 7:57 PM IST

कोरिया:कोरिया जिले के जनकपुर थाना क्षेत्र में डोंगरी टोला में शनिवार की शाम एक 10 वर्षीय बालक खेलते खेलते रेत में दब गया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही परिजन तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. शव को बाहर निकाल कर पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें:गौरेला पेंड्रा मरवाही में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष को लेकर दावेदारों की लाइन

रेत के ढेर में कैसे दब गया बच्चा:जनकपुर थाना प्रभारी दीपेश सैनी ने बताया कि "जनकपुर थाना क्षेत्र में ग्राम डोंगरी टोला निवासी 10 वर्षीय बालक बादल सिंह पिता राजभान सिंह के साथ पास के ही खेत में रोपा लगाने गया हुआ था. शाम लगभग 4 बजे वह खेलने जा रहा हूं. कहकर वापस पंचायत भवन के पास आकर वहां रखे रेत के ढेर में खेलने लगा. खेलते-खेलते अचानक रेत का ढेर उस पर गिर गया और बालक उसमें दब गया. सांस लेने में तकलीफ होने के कारण बालक की मौके पर ही मौत हो गई."

उन्होंने बताया कि घटना के करीब 1 घंटे बाद बालक के नाना ने रेत के ढेर में किसी को दबा हुआ देखा तो जाकर उसने उसे बाहर निकाला. उसने देखा कि वह शव तो उसके नाती बादल सिंह का है तो तत्काल इसकी जानकारी परिजनों को दी गई. घटना की सूचना जनकपुर को पुलिस को देर रात मिली. जिसके बाद रविवार की सुबह पुलिस मृतक के घर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details