कोरिया: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल ने हरचौका गांव स्थित पर्यटन स्थलों का जायजा लिया. संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए दिशा निर्देश दिए.
दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने राम वन गमन पथ के चिन्हांकित महत्वपूर्ण केंद्रों को विकसित करने का वीणा उठाई है, जिसके लिए मुख्य सचिव आरपी मंडल ने कोरिया जिले का दौरा किया. जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिव ने इसके नजदीक स्थित लगभग एक हजार साल पुराना शिव मंदिर को विकसित कराने के लिए निर्देश दिए हैं. आरपी मंडल राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ जायजा लेने पहुंचे थे, उन्होंने सीतामढ़ी मंदिर स्थल तक लोगों के आसानी से पहुंचने, ठहरने, खाने-पीने और मनोरंजन का साधन विकसित करने के कार्य योजना जल्द से जल्द तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया.