छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुख्य सचिव आरपी मंडल ने किया हरचौका का निरीक्षण - छत्तीसगढ़ में प्रथम आगमन हरचौका में हुआ

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल ने हरचौका गांव स्थित पर्यटन स्थलों का जायजा लिया. साथ ही राम वन गमन पथ को लेकर जल्द काम शुरू करने के निर्देश भी दिए.

Chief Secretary RP Mandal inspected Harchauka in koriya
मुख्यसचिव आरपी मंडल ने किया हरचौका का निरीक्षण

By

Published : Mar 15, 2020, 11:30 PM IST

Updated : Mar 15, 2020, 11:58 PM IST

कोरिया: छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव आरपी मंडल ने हरचौका गांव स्थित पर्यटन स्थलों का जायजा लिया. संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसे पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए दिशा निर्देश दिए.

मुख्य सचिव आरपी मंडल ने किया हरचौका का निरीक्षण

दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने राम वन गमन पथ के चिन्हांकित महत्वपूर्ण केंद्रों को विकसित करने का वीणा उठाई है, जिसके लिए मुख्य सचिव आरपी मंडल ने कोरिया जिले का दौरा किया. जानकारी के मुताबिक मुख्य सचिव ने इसके नजदीक स्थित लगभग एक हजार साल पुराना शिव मंदिर को विकसित कराने के लिए निर्देश दिए हैं. आरपी मंडल राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ जायजा लेने पहुंचे थे, उन्होंने सीतामढ़ी मंदिर स्थल तक लोगों के आसानी से पहुंचने, ठहरने, खाने-पीने और मनोरंजन का साधन विकसित करने के कार्य योजना जल्द से जल्द तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए आदेशित किया.

श्रीराम का छत्तीसगढ़ के हरचौका में हुआ था प्रथम आगमन

बता दें कि जब श्रीराम का वनवास हुआ था, तो चित्रकोट से छत्तीसगढ़ में प्रथम आगमन हरचौका में हुआ था. जहां भगवान श्रीराम ने रात्रि विश्राम भी किए थे. ऐसा कहा जाता है कि भगवान राम ने एक ही रात में 17 कमरे बनाए थे और 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना की थी. मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए किए जा रहे कार्य को लेकर पुजारी और श्रद्धालुओं में काफी उत्साह भी दिखा.

Last Updated : Mar 15, 2020, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details