कोरिया:छत्तीसगढ़ कीमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने विधानसभा चुनाव की तैयारी के सम्बंध में मंगलवार को कोरिया का दौरा किया. जहां मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के अधिकारियों की बैठक ली. मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की संयुक्त बैठक ली. बैठक में दोनों जिलों के कलेक्टर सहित सभी अधिकारी मौजूद थे.मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को तय समय पर चुनाव से संबंधित सारे काम खत्म करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कोरिया दौरा, चुनावी तैयारियों का लिया जायजा - कोरिया और एमसीबी
साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर अब निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है. कोरिया और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मंगलवार को संयुक्त बैठक लेकर चुनावी तैयारियों का जायजा लिया.
चलाया जा रहा अभियान:जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत नए वोटर्स और फ्यूचर वोटर्स को चिन्हांकित कर उन्हें मतदाता सूची से जोड़ने का काम शुरु कर दिया गया है. कंगाले ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों की बैठक आयोजित कर छूटे हुए नए मतदाताओं को जोड़ने के संबंध में कार्ययोजना बनाएं. ये ध्यान रखें की कोई भी नया मतदाता मतदान से ना छूटे.
दौरे के दौरान कंगाले ने जिला कोरिया के मतदान केंद्रों और कलेक्टरेट में ईवीएम वेयरहाउस का भी निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्रों, मतगणना स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मतदान केंद्र क्रमांक 31 चेरवापारा में सम्बन्धित बीएलओ से कुल मतदाताओं की संख्या, महिला, पुरुष और दिव्यांगजनों की संख्या के सम्बंध में जानकारी ली गई. मतदान केंद्र क्रमांक 108 रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष का निरीक्षण करते हुए कंगाले ने कई चीजों को दुरुस्त करने की बात कही. कंगाले ने कलेक्टरेट परिसर में ईवीएम वेयर हाउस का भी जायजा लिया.