कोरिया के उजियारपुर सरकारी स्कूल में आठ बच्चों को चिकन पॉक्स
कोरिया के उजियारपुर में चिकन पॉक्स संक्रमण फैल रहा है. जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने रोगियों की पहचान कर उन्हें आवश्यक दवाईयां दी है.
कोरिया : उजियारपुर के जामपारा सरकारी स्कूल में चिकन पॉक्स का प्रकोप देखने को मिला(Korea Ujiarpur government school ) है. चिकन पॉक्स की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया और बच्चों की जांच करने के बाद उन्हें आवश्यक दवाईयां दी गई. आपको बता दें कि कोरिया जिले के उजियारपुर सरकारी स्कूल में बच्चों की उपस्थिति कम होने पर जब जांच की गई तो उनमें से 8 बच्चों में चिकन पॉक्स का लक्षण (Chicken pox to eight children ) दिखा. स्वास्थ्य विभाग ने जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां दी और घर में रहने की सलाह दी. साथ ही जांच में दो व्यस्क लोगों में भी चिकन पॉक्स के लक्षण देखने को मिले हैं. इसके बाद सभी को जांच के बाद दवा देकर घर में आराम करने को कहा गया है.
जांच के लिये पहुंची डॉक्टरों की टीम : स्वास्थ्य केंद्र नागपुर की टीम बच्चों की जांच के लिए पहुंची. डॉक्टरों ने बताया फुंसी, बुखार, जुकाम से दर्द ये सभी संक्रमितों में चिकन पॉक्स के लक्षण हैं. संकुल समन्वयक में भी लक्षण मिले हैं. जांच के बाद सभी संक्रमितों को खानपान में खिचड़ी, फल लेने और एक सप्ताह तक घर पर आइसोलेट रहने की सलाह दी गई (today korea news) है.