कोरिया: भरतपुर में बीते दिनों एक्वा कोल्ड स्टोर में 50 मुर्गिंयां मरी मिली थी. मुर्गियों की मौत के बाद बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है. इसका बाद से मुर्गा खाने वाले लोगों में भी दहशत बनी हुई है. जिसका असर चिकन व्यवसाय पर पड़ रहा है.
सर्दी के दिनों में चिकन और अंडा की सबसे ज्यादा खपत होती थी, लेकिन देश के कई राज्य में बर्ड फ्लू फैलने के कारण चिकन की ब्रिकी में भारी गिरावट आई है. इस कारण चिकन और अंडा की कीमत में भी भारी गिरावट देखी जा रही है. कोरिया प्रशासन भी अन्य राज्य से आ रहे चिकन पर नजर बनाए हुए हैं. कोरिया में प्रवासी पक्षी के शरण स्थल की जानकारी मांगी जा रही है. इसके अलावा नेशनल पार्क में आने वाले प्रवासी पक्षी के शरण स्थल अन्य राज्य की सीमा से लगे बॉर्डर एरिया की जानकारी मांगी गई है.