कोरिया:छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने शिक्षक संवर्ग की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. टीचर्स एसोसिएशन ने 2 मांग पत्र सौंपे हैं. पहले प्रमुख मांग पत्र मे जनघोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति, पदोन्नति सहित एलबी शिक्षक संवर्ग की मांग का निराकरण करने का 6 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा. दूसरे मांग पत्र में संविलियन करते हुए एरियर्स वेतन का भुगतान किए जाने की मांग की है.
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन की मांग पढ़ें- गरियांबद: शिक्षकों ने की प्रमोशन की मांग, मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की तैयारी
अनुविभागीय अधिकारी भरतपुर को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव, विभागीय मंत्री और सचिव के नाम क्रमोन्नति, पदोन्नति सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
सौंप गए हैं दो अलग-अलग मांग पत्र
संघ की ओर से दो अलग-अलग मांग पत्र सौंपे गए हैं. पहले प्रमुख मांग पत्र में जनघोषणा पत्र में दिए गए क्रमोन्नति सहित एल बी शिक्षक संवर्ग के मांगों का निराकरण करने 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया है, जिसमें प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर क्रमोन्नति का आदेश करने की मांग रखी गई है. शिक्षक संघ का कहना है कि शिक्षा कर्मियों के निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है, तो इसमें पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नति के लिए लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जाए.
ज्ञापन सौंपते संघ के सदस्य एरियर्स वेतन का भुगतान नवम्बर 2020 तक करने की मांग
दूसरे मांग पत्र में 1 जुलाई 2020 को 8 साल पूरे करने वाले शिक्षक संवर्ग को पूर्व नियम और आदेश के मुताबिक संविलियन करने की मांग की गई है. इसी तरह 1 जुलाई 2020 को 2 साल पूरा कर चुके शिक्षक संवर्ग को 1 जुलाई 2020 से ही बजट घोषणानुसार संविलियन करते हुए एरियर्स वेतन का भुगतान नवम्बर 2020 में करने की मांग की है.