कोरिया: नए साल के पहले दिन भरतपुर के छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के शिक्षकों ने काली पट्टी और काला मास्क लगाकर काला दिवस मनाया. लंबे समय से संघ पुरानी पेंशन बहाली के लिए मांग कर रहा है. इसके साथ ही एनपीएस का भी विरोध कर्मचारी कर रहे हैं.
1 जनवरी को भरतपुर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने काला दिवस मनाने के ऐलान किया था. छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी पी सिंह रावत के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन हुआ. 1 जनवरी 2004 को पूरे देश मे पुरानी पेंशन के स्थान पर नवीन अंशदायी पेंशन योजना लागू किया गया था. जिसका विरोध लंबे समय से चला आ रहा है.