मनेंद्रगढ़: नए बने जिले मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी में राज्योत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई है. यहां जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में राज्योत्सव मनाया जा रहा है. जिसे लेकर सभी अधिकारी और कर्मचारी काफी खुश हैं. जिले के कलेक्टर पीएस ध्रुव और पुलिस अधीक्षक टी आर कोशिमा ने तैयारियो के बारे में कर्मचारियों से बात की और उन्हें अंतिम निर्देश दिए.
पूरे प्रदेश में चल रही है राज्योत्सव की तैयारी: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रदेश भर में 1 नवम्बर को होता है. जिसको लेकर प्रदेश भर में सभी जिलों में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. वहीं नवगठित मनेंद्रगढ़ भरतपुर सोनहत जिले के मनेंद्रगढ़ में हाईस्कूल ग्राउंड में भव्य तैयारियां की जा रही है. जिसमे शासन की कल्याणकारी योजनाओं के स्टालों व स्थानीय कलाकारों को प्रमुखता दी जा रही है. कलेक्टर पीएस ध्रुव ने जानकारी देते हुये बताया कि राज्योत्सव को लेकर तैयारी की जा रही है. जिसमे शासन की योजनाओं के स्टॉल लगाए गए हैं. ताकि लोगों को योजनाओं की जानकारी मिल सके.