छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आरोपी को जबलपुर से गिरफ्तार कर लौट रही मनेंद्रगढ़ पुलिस का वाहन पलटा, एक की मौत - Manendragarh police vehicle overturned in Jabalpur

chhattisgarh police vehicle accident in jabalpur जबलपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लौट रही मनेंद्रगढ़ पुलिस का वाहन पलट गया. इस हादसे में आरक्षक आकाश राजवाड़े की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं.घायलों का इलाज जबलपुर के अस्पताल में कराया जा रहा है.

chhattisgarh police vehicle accident in jabalpur
मनेंद्रगढ़ पुलिस का वाहन पलटा

By

Published : Dec 3, 2022, 5:14 PM IST

जबलपुर/ मनेंद्रगढ़/रायपुर:chhattisgarh police vehicle accident in jabalpurभेड़ाघाट थाना क्षेत्र के कूड़न के पास छत्तीसगढ़ पुलिस का एक वाहन सड़क हादसे का शिकार हो गया. हादसा सुबह हुआ जिसमें कार चालक की मौत हो गई. दुर्घटना में एसआई दिनेश चौहान समेत 6 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में किया जा रहा है.

मनेंद्रगढ़ पुलिस का वाहन पलटा

आरोपी को गिरफ्तार कर मनेंद्रगढ़ लाने गई थी पुलिस: (Police Vehicle Accident in Jabalpur) छत्तीसगढ़ के थाना मनेंद्रगढ़ की पुलिस नीमच में एमपी पुलिस की गिरफ्त में आए एक आरोपी को मनेंद्रगढ़ ले जा रही थी. पुलिस का वाहन नीमच से निकल चुका था, तभी जबलपुर में भेड़ाघाट के पास ही यह हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक वाहन में थाना प्रभारी सचिन सिंह ,एएसआई दिनेश चौहान, हेड कॉन्स्टेबल इश्तियाक खान , कॉन्स्टेबल प्रमोद यादव और जितेंद्र ठाकुर समेत ड्राइवर फरीद खान और आकाश रजवाड़े सवार थे. हादसे के वक्त गाड़ी चालक आकाश राजवाड़े गाड़ी चला रहे थे जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस ने भी जबलपुर जिला पुलिस से संपर्क किया है और जल्द ही घायल स्टाफ को छत्तीसगढ़ रवाना किए जाने की व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें: बस्तर खदान हादसा: 5 लोगों का अंतिम संस्कार, ईसाई समाज के एक ग्रामीण को दफनाया गया

सुबह चार बजे हुआ हादसा: यह हादसा जबलपुर के भेड़ाघाट के पास सुबह 4 बजे हुआ. ड्राइवर आकाश राजवाड़े को नींद आ रही थी. जिससे उसे झपकी लग गई और गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई. हादसे में ड्राइवर आकाश राजवाड़े ने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. जबकि वाहन में सवार आरोपी आरोपी राकेश कुमार तमर के साथ मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह, एएसआई दिनेश चौहान, प्रधान आरक्षक इश्तियाक खान, आरक्षक प्रमोद यादव और आरक्षक जितेंद्र ठाकुर घायल हो गए. ASI दिनेश चौहान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. एसपी टीआर कोशिमा ने जबलपुर पुलिस से बात की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details