छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh paddy procurement 2021: जनकपुर सहकारी समिति में धान खरीदी की शुरुआत, धान जमा करने पहुंचे किसान - कलेक्टर श्याम धावड़े

कोरिया में धान खरीदी के लिए चार केंद खुलाने के बाद 37 खरीदी केंद्र हो जाएंगे. जिससे समर्थन मूल्य पर धान बिक्री करने वाले किसानों को सहूलियत होगी. खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 (Kharif Marketing Year 2021-22) में धान बिक्री करने 33 हजार 133 किसानों का पंजीयन हुआ है. इसमें 8 हजार 271 नए पंजीकृत किसान हैं.

Koriya paddy procurement
कोरिया में धान खरीद शुरू

By

Published : Dec 1, 2021, 4:40 PM IST

कोरिया:छत्तीसगढ़ धान खरीद केंद्रों(Chhattisgarh paddy procurement 2021)पर आज से धान की खरीदारी शुरु हो गई है.कोरिया मेंखरीफ विपणन वर्ष 2021-22 (Kharif Marketing Year 2021-22) में धान बिक्री करने 33 हजार 133 किसानों का पंजीयन हुआ है. इसमें 8 हजार 271 नए पंजीकृत किसान हैं. इस साल पंजीकृत रकबा 43 हजार 139 हेक्टेयर है. पिछले साल पंजीकृत किसानों की संख्या 24 हजार 862 और रकबा 36 हजार 396 हेक्टेयर था. जिसमें सीमांत किसान 11 हजार 298, लघु किसान 8 हजार 192 और बड़े किसान 5 हजार 372 हैं.

यह भी पढ़ें:बालोद में धान खरीदी की शुरूआत, कलेक्टर ने किया शुभारंभ, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

कोरिया के खडगवां ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरदर व रतनुपर, सोनहत ब्लॉक के ग्राम पंचायत कटगोड़ी व भरतपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कमर्जी में नए धान उपार्जन खुलना है. कोरिया में चार नए केंद्र खुलने के बाद कुल 37 खरीदी केंद्र हो जाएंगे. जिससे समर्थन मूल्य पर धान बिक्री करने वाले किसानों को सहूलियत होगी. आज से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन केंद्रों के माध्यम से किसानों से धान की खरीदी की शुरूआत हो गई हैं. जिसके लिए प्रशासन ने सभी तरह के आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए है.

वहीं धान खरीदी केन्द्रों पर पहले दिन टोकन लेने किसानों की कतारें देखी गई. कोरिया जिले में ज्यादातर किसानों ने धान की फसल काटकर धान को विक्रय करने के लिए तैयार कर लिया है, हालांकि अभी भी कई किसानों के खेतों में धान की फसल कट कर पड़ी हुई है. वहीं बीते वर्ष की तरह कई नई समितियों की भी शुरूआत की है.

खरीदी की तैयारी पूरी

कोरिया जिले की सभी समितियों में कलेक्टर श्याम धावड़े (Collector Shyam Dhawade) के निर्देश पर समितियों में तराजू बांट का सत्यापान, ममी मापक यंत्र का सत्यापन हो चुका है, डैमेज के रखने की व्यवस्था, घेराव, खरीदी के तमाम रिकार्ड व रजिस्टर, तिरपाल, सुजा, सुतली लाइटिंग की व्यवस्था पूरी कर ली गई है. इससे पूर्व कलेक्टर ने कई केन्द्रों को दौरा करके सभी व्यवस्था पूरी करने का निर्देश दिए थे.

यह भी पढ़ें:SECL Kusmunda Mine: भूस्थापित किसानों ने खदान को कराया बंद

गांव-गांव में बिचौलिए हो चुके हैं सक्रिय

एक तरफ सरकार किसानों के धान उपज का सही दर देने के लिए समर्थन मूल्य घोषित कर धान खरीदी की शुरूआत करने जा रही है। इसी बीच बिचौलिये भी गांव-गांव में सक्रिय हो गये हैं और बिचौलियों के द्वारा किसानों से कौड़ी के भाव से धान की खरीदी करना शुरू कर दिये हैं। किसानों से खरीदी किये गये धान को दूसरे किसानों के खातों के माध्यम से समितियों को बेचने का कार्य किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details