छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'तांडव': छत्तीसगढ़ हिंदू सेना ने की केस दर्ज करने की मांग

कोरिया में हिंदू सेना के प्रदेश महासचिव ने हिंदी वेब सीरीज तांडव के खिलाफ चिरमिरी थाने पहुंचे और तांडव के निर्माता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि इससे बार-बार हिंदू धर्म और आस्था के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ सभी को सबक मिलेगा.

Chhattisgarh Hindu Army demands registration of case against tandav web series
छत्तीसगढ़ हिंदू सेना ने तांडव के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की

By

Published : Jan 25, 2021, 1:55 PM IST

कोरिया: हिंदू सेना प्रदेश महासचिव ने हिंदी वेब सीरीज तांडव के खिलाफ चिरमिरी थाने पहुंचे. महासचिव ने तांडव वेब सीरीज पर कथित तौर पर हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. इसी को लेकर तांडव के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि इससे बार-बार हिंदू धर्म और आस्था के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ सभी को सबक मिलेगा.

छत्तीसगढ़ हिंदू सेना ने तांडव के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की

'आस्था के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'

उन्होंने कहा कि वेब सीरीज के माध्यम से संविधान की अवहेलना, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और देश में अशांति फैलाने की मंशा की गई है. मनोरंजन के नाम पर देवी-देवताओं और आस्था के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस दौरान बड़ी संख्या में हिन्दू सेना के कार्यकर्ता थाने में मौजूद रहें और नारेबाजी की.

छत्तीसगढ़ तक पहुंची 'तांडव' वेब सीरीज की विवादित 'आग'

बता दें कि तांडव वेब सीरीज में कथित तौर पर भगवान शिव का मजाक उड़ाया गया है, जो कि सनातन आस्था और संस्कृति से जुड़ा हुआ है. इसी मामले को लेकर हिंदू सेना प्रदेश महासचिव अविनाश चंद्र ने थाने में वेब सीरीज के डायरेक्टर प्रड्यूसर और कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details