कोरिया:Jal Jeevan Mission Schemeकोरिया जिले का जगदीशपुर प्रदेश का पहला गांव है जहां जल जीवन मिशन योजना के तहत शत प्रतिशत हर घर मे पानी मिल रहा है. इस सफलता के लिए विधायक अम्बिका सिंहदेव की उपस्थिति में हर घर जल उत्सव समारोह कार्यक्रम रखा गया. जिसमें पीएचई विभाग के अधिकारी सहित आम जन उपस्थित रहे. सरकार का जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से हर घर जल उपलब्ध कराने का लक्षय है. koriya news update
कोरिया के जगदीशपुर में शत प्रतिशत घरों में हआ नल कनेक्शन - कोरिया जगदीशपुर गांव में योजना
Jal Jeevan Mission Scheme छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन योजना के तहत घर घर नल जल पहुंचाने की योजना है. इस लक्ष्य में कोरिया जिले का जगदीशपुर पहला गांव है. जहां शत प्रतिशत घरों में नल कनेक्शन किया जा चुका है. जहां लोगों को शुद्व जल मिला रहा है. गांव में हर घर जल उत्सव कार्यक्रम भी मनाया गया. इस अवसर पर विधायक अम्बिका सिंहदेव ने कार्यक्रम में शामिल हुई. koriya news update
यह भी पढ़ें: कोरिया में कोल इंडिया के श्रमिक संगठनो का प्रदर्शन, वेतन समझौते को लागु करने की मांग
इसी तरह जिले भर में जल जीवन मिशन के तहत शत प्रतिशत उपलब्ध करवाने की योजना बनायी जा रही है. जल गुणवत्ता परीक्षण हेतु हर ग्राम में 5 महिलाओं को प्रशिक्षित कर उनको जल परीक्षण हेतु फील्ड टेस्ट किट दिया गया है. जिसके माध्यम से वे जल स्रोत पर पहुंचकर जल परीक्षण करने का काम कर रहीं हैं. जल की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर पर जिला पीएचई लैब में जल नमूना भेजा जायेगा. ताकि उच्च तकनीक के माध्यम से परीक्षण किया जा सके. गांव में गठित ग्राम जल स्वच्छता समिति के माध्यम से योजना की निगरानी किया जा रहा है.