छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Election 2023 : बैकुंठपुर विधानसभा से कांग्रेस के 4 दावेदारों ने लिया फॉर्म, जानिए कैसे चुने जाएंगे प्रत्याशी ? - रायपुर दक्षिण विधानसभा

Chhattisgarh Election 2023 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. वहीं कांग्रेस ने भी ब्लॉक लेवल पर आवेदन फॉर्म देना शुरु किया है.जिसे भरकर दावेदारों को ब्लॉक स्तर पर ही जमा करना होगा.बैकुंठपुर के लिए पहले दिन चार दावेदारों ने फॉर्म लिए हैं.

Chhattisgarh Election 2023
बैकुंठपुर विधानसभा से कांग्रेस के 4 दावेदारों ने लिया फॉर्म

By

Published : Aug 17, 2023, 11:10 PM IST

कोरिया : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी तैयारी शुरु कर दी है. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर से आवेदन मंगवाने शुरु किए हैं.विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक दावेदारों से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने 17 अगस्त से आवेदन फॉर्म लेने और 22 अगस्त तक जमा करने की अंतिम तिथि तय की है.कांग्रेस से टिकट की दावेदारी करने वाले नेताओं को आठ सवालों का जवाब देना जरूरी है. जो भी कांग्रेस नेता विधानसभा चुनाव के लिए टिकट लेना चाहता है उसे ऑनलाइन या ऑफलाइन एक फॉर्म भरना होगा. जिसमें उसे 8 जानकारी भरना जरूरी है. उस जानकारी को देने के बाद ही वह कांग्रेस से विधानसभा टिकट के लिए दावेदारी कर सकता है.

पहले दिन 4 दावेदारों ने लिए फॉर्म :17 अगस्त को पहले दिन बैकुंठपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता और पीसीसी सदस्य योगेश शुक्ला, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष और दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके वेदांती तिवारी, कांग्रेसी नेता अनिल जायसवाल और राजवाड़े समाज के चंद्रप्रकाश राजवाड़े ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय सिंह से दावेदारी का फॉर्म लिया है.

कौन-कौन दावेदार आ सकते हैं सामने ? :वहीं अन्य दावेदारों में वर्तमान विधायक अंबिका सिंहदेव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संगीता राजवाड़े, जनपद उपाध्यक्ष आशा महेश साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल, मुख्तार अहमद, बिहारी लाल राजवाड़े, किसान नेता वंश गोपाल जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष यवत सिंह सहित अभी अनेक दावेदार सामने आ सकते हैं.

''दावेदारों से आवेदन की कोई फीस नहीं ली जा रही है. आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड किया जाएंगे, जिसे भरकर देना होगा.24 तारीख अगस्त तक सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में नामों को लेकर मीटिंग पूरी कर ली जाएगी.ब्लॉक कमेटी 1 से 5 नामों का पैनल बनाकर दे सकती हैं. हांलाकि कमेटी के पास आए सारे आवेदन उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे.'' अजय सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष

कैसे होगा प्रत्याशी का चुनाव ? :26 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी के पास आए आवेदन और उनके प्रस्ताव जिला कांग्रेस कमेटी को देने होंगे. 29 अगस्त तक जिला कांग्रेस कमेटी बैठक कर 3 नामों का पैनल बनाकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पास सौंपेगी. जिसमें सारे आवेदन और प्रस्ताव दोनों ही शामिल होंगे. कांग्रेस चयन समिति की बैठक में बनाए गए फॉर्मूले के अनुसार टिकट दावेदारों के आवेदन केवल ब्लॉक में ही लिए जाएंगे. किसी भी बड़े नेता या चुनाव समिति के सदस्यों से सीधे आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.

वहीं छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की बात की जाए तो यहां पहले दिन पहला फॉर्म रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए भरा गया. यहां से कन्हैया अग्रवाल ने अपनी दावेदारी पेश की है.उन्होंने निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना फार्म भरकर ब्लॉक अध्यक्ष के पास जमा किया है. कन्हैया अग्रवाल ने महंत लक्ष्मीनारायण दास ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन शर्मा को अपना आवेदन सौंपा है. बता दें कि पिछली बार भी कन्हैया अग्रवाल ने बृजमोहन अग्रवाल के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन इस चुनाव में कन्हैया अग्रवाल को करारी हार का सामना करना पड़ा था.

टिकट के दावेदारों को इन आठ सवालों का देना होगा जवाब

1. पहला सवाल :व्यक्तिगत जानकारी - जिसके तहत नाम, जन्मतिथि, आयु, पिता का नाम, शिक्षा, वर्ग, जाति, उपजाति, स्थानीय पता, व्यवसाय, ईमेल, मोबाइल नंबर, डाक पता, विधानसभा, क्रमांक, बूथ, क्रमांक, सेक्टर का नाम और जोन का नाम देना है.
2. दूसरा सवाल : आप कांग्रेस पार्टी में कब से हैं.
3. तीसरा सवाल : संगठन में वर्तमान पद : आप ब्लॉक, जिला, प्रदेश या अन्य किसी जगह पर किस पद पर ओर कब से हैं
4. चौथा सवाल : संगठन में पूर्व में पद : आप ब्लॉक, जिला, प्रदेश या अन्य किसी जगह पर किस पद पर ओर कब तक रहे हैं.
5. पांचवा सवाल : पिछली राजनीतिक स्थिति-क्या पूर्व कोई चुनाव लड़े हैं यदि हां तो पार्टी दल का नाम चुनाव विवरण लोकसभा और विधानसभा के अनुसार हार जीत की जानकारी सहित मतों का अंतर भी देना है.
6. छठवां सवाल : युवा / छात्र राजनीति में पद और कब से कब तक रहे.
7. सातवां सवाल: सामाजिक गतिविधियां
8. आठवां सवाल : मामले मुकदमे - आपके खिलाफ कोई आपराधिक प्रकरण है तो उसकी जानकारी अपराध का प्रकार वर्ष सहित सजा की स्थिति.

ABOUT THE AUTHOR

...view details