छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सीएम बघेल के भेंट मुलाकात में सौगातों की झड़ी, कोरियावासी हुए गदगद

सीएम भूपेश बघेल मिशन 2023 के तहत छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा सीटों का दौरा (chhattisgarh assembly election 2023 ) कर रहे हैं. इस क्रम में सीएम रविवार को कोरिया (Assembly wise visit of CM Bhupesh Baghel) जिले के दौरे पर रहें. यहां सीएम भूपेश बघेल ने वनवासी लोगों को वन अधिकार पट्टे का वितरण किया (CM Bhupesh Baghel on Korea Visit) है. इस दौरान उन्होंने कोरियावासियों को कई बड़ी सौगातें (koriya latest news) दी हैं.

CM Bhupesh Baghel on Korea Visit
सीएम ने बांटे वन अधिकार प्रमाण पत्र

By

Published : Jul 3, 2022, 5:58 PM IST

कोरिया:सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों में अभी से जुट गए (chhattisgarh assembly election 2023 ) हैं. इस सिलसिले में वह लगातार 90 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इस कड़ी में सीएम भूपेश बघेल कोरिया विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर रविवार को (Assembly wise visit of CM Bhupesh Baghel) रहे. सीएम बघेल कोरिया के खड़गंवा ब्लॉक के चिरमी गांव (CM Bhupesh Baghel on Korea Visit) पहुंचे. उन्होंने यहां के निवासी दुर्गे को 6.25 एकड़ के वन रकबा का वन अधिकार प्रमाण पत्र (koriya latest news) दिया.

सीएम ने बांटे वन अधिकार प्रमाण पत्र:सीएम भूपेश बघेल ने कोरिया में वन अधिकार प्रमाण पत्र का वितरण किया. दुर्गेश को वन अधिकार प्रमाण पत्र मिलने पर सीएम ने खुशी जताई. अब वन अधिकार पट्टा मिलने से दुर्गेश न सिर्फ अपना धान बेच पाएंगे बल्कि शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी ले सकेंगे.खड़गंवा ब्लॉक के ही जिलीबांध गांव के रहने वाले छोटेलाल को आज मुख्यमंत्री के हाथोम 5 एकड़ रकबे का वन अधिकार प्रमाण पत्र मिला है. छोटेलाल का कहना है कि वो न तो धान के समर्थन मूल्य के बारे में जानते थे नही राजीव गांधी किसान न्याय योजना के बारे में. लेकिन अब उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा.

सीएम ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लोगों से की मुलाकात: कोरिया के पोंड़ी (पोड़ी) में सीएम भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम को भी संबोधित किया. यहां के पटना में सीएम भूपेश बघेल ने 161 वन अधिकार प्रमाण पत्र के वितरण के साथ ही पोंड़ी में 174 वन अधिकार पट्टे का प्रमाण पत्र बांटा है. कोरिया जिले में कुल 1848 लोगों को वन अधिकार प्रमाण पत्र का पट्टा मिला है. इस तरह से कोरिया जिले में अभी तक व्यक्तिगत वन अधिकार दावे के तहत 15 हजार 81 हेक्टेयर रकबे के 17282 वन अधिकार पट्टे वितरित किए जा चुके हैं. इसी तरह से सामुदायिक वन अधिकार दावे के कुल 1 हजार 514 पट्टे जिनका रकबा 18 हजार 5 हेक्टेयर है वह भी वितरित किए गए हैं. इस तरह भूमि पुत्रों को जंगल और जमीन का मालिकाना हक मिल रहा है. इससे वनवासी क्षेत्रों के ग्रामीणों की जिंदगी में कई सुधार आएंगे.

ये भी पढ़ें: ''सीएम भूपेश से बच्चों ने पूछा कैसा दिखता है हेलिकॉप्टर से हमारा रामगढ़''

कोरिया को सीएम बघेल ने दी कई सौगातें: सीएम भूपेश बघेल ने पोंड़ी में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के निर्माण की घोषणा की है. इसके अलावा बचरा में नए कॉलेज की स्थापना का ऐलान किया है. सकरिया में नवीन विद्युत सब स्टेशन बनाने की भी सीएम ने घोषणा की है. पोंड़ी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन किया जाएगा. मनसुख इलाके के पास घनुहर नाले पर नए पुल के निर्माण की घोषणा भी सीएम भूपेश बघेल ने की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details