छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महंत ने चिरमिरी को दी 557 लाख के विकासकार्यों की सौगात

विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत और उनकी पत्नी सांसद ज्योत्सना महंत ने चिरमिरी में कई योजनाओं को हरी झंडी दिखाई.

By

Published : Oct 14, 2019, 9:10 AM IST

Updated : Oct 14, 2019, 9:52 AM IST

चिरमिरी पहुंचे चरण दास और ज्योत्सना महंत

कोरिया : विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत और उनकी पत्नी सांसद ज्योत्सना महंत चिरमिरी में गांधी विचार पद यात्रा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं को हरी झंडी दिखाई. साथ ही 557 लाख के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया.

महंत ने चिरमिरी को दी 557 लाख के विकासकार्यों की सौगात

एक दिवसीय दौरे पर चिरमिरी पहुंचे चरणदास और ज्योत्सना महंत का कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इसके बाद दोनों ने सोनामनी के काली मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. पूजा-अर्चना पूरी होने के बाद दोनों पति-पत्नी गांधी विचार पद यात्रा में शामिल हुए. ये यात्रा डोमनहिल से शुरू होकर जय स्तंभ चौक होते हुए नगर निगम पर खत्म हुई.

चरणदास महंत ने चिरमिरी नगर निगम में 557 लाख के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. साथ ही राशन कार्ड का भी वितरण किया गया. इसके आलावा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत खाना खिलाकर जिले में इस योजना का उद्घाटन किया. शहरी सलभ स्वास्थ्य योजना, हाट बाजार क्लिनिक योजना को हरी झंडी दिखाई. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान जिले के तीनों विधायक और महापौर मौजूद रहे.

Last Updated : Oct 14, 2019, 9:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details