कोरिया:छत्तीसगढ़ रोड एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन (CGRDC) के प्रबंध संचालक सारांश मित्तर ने उमझर रेलवे क्रॉसिंग से भंडारपारा मार्ग निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. कुल 1.925 किमी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. प्रबंध संचालक ने काम में संतोषजनक प्रगति ना देखते हुए नाराजगी जाहिर की और समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश (CGRDC Managing Director inspects road construction works in Koriya) दिए हैं. उन्होंने कहा कि समय सीमा के भीतर काम पूरा ना होने पर पेनाल्टी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.
सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: छत्तीसगढ़ रोड एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन के प्रबंध संचालक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश और मंशा अनुरूप सड़क विकास किया जाना है. जिसके जरिए लोगों तक सरल, सुलभ और सहज आवागमन सुनिश्चित (CGRDC Managing Director inspects road construction works in Koriya)किया जाना है. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.