छत्तीसगढ़

chhattisgarh

CGRDC प्रबंध संचालक सारांश मित्तर ने कोरिया में सड़क निर्माण का जायजा लिया

By

Published : Jul 17, 2022, 9:08 PM IST

छत्तीसगढ़ रोड एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन के प्रबंध संचालक सारांश मित्तर ने जिले में लोक निर्माण विभाग के तहत निर्माणाधीन सड़कों का निरीक्षण (road construction works in Koriya) किया. गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करने (CGRDC Managing Director inspects road construction works in Koriya) के उन्होंने निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.

Surprise inspection of road construction works in Korea
कोरिया में सड़क निर्माण कार्य

कोरिया:छत्तीसगढ़ रोड एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन (CGRDC) के प्रबंध संचालक सारांश मित्तर ने उमझर रेलवे क्रॉसिंग से भंडारपारा मार्ग निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. कुल 1.925 किमी सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा है. प्रबंध संचालक ने काम में संतोषजनक प्रगति ना देखते हुए नाराजगी जाहिर की और समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश (CGRDC Managing Director inspects road construction works in Koriya) दिए हैं. उन्होंने कहा कि समय सीमा के भीतर काम पूरा ना होने पर पेनाल्टी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.


सड़क निर्माण कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: छत्तीसगढ़ रोड एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पाेरेशन के प्रबंध संचालक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश और मंशा अनुरूप सड़क विकास किया जाना है. जिसके जरिए लोगों तक सरल, सुलभ और सहज आवागमन सुनिश्चित (CGRDC Managing Director inspects road construction works in Koriya)किया जाना है. इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

यह भी पढ़ें:सीएम बघेल ने बेमेतरा को सड़क निमार्ण कार्यों की सौगात दी

समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण के दिये निर्देश: प्रबंध संचालक सारांश मित्तर ने अधिकारियों से कहा कि समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करें और (road construction works in Koriya)कोई कोताही न बरतें. उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इसी तरह लगातार सड़क निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण (road construction works in Koriya) किया जाएगा. समय सीमा में काम पूरा करें.

मित्तर ने एनएच 43 से करजी पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. जिसके बाद एनएच 43 से नाई-लोहार पारा से औरीपारा सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण (CGRDC Managing Director inspects road construction works in Koriya) किया. इस मार्ग पर छह पुलिया का भी निर्माण किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details