कोरिया: जनपद पंचायत बैकुंठपुर में मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) के लगातार तबादले को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल उठने लगे हैं कि आखिरकार ऐसी कौन सी वजह है जिसके चलते इस जनपद पंचायत में महज तीन महीने में सीईओ विनय कश्यप को हटाए जाने की मांग (Demand raised for the removal of Baikunthpur CEO)होने लगी है. डिप्टी कलेक्टर विनय कश्यप अभी सीईओ के पद पर हैं. उन पर गलत व्यवहार का आरोप (CEO accused of misbehavior in Baikunthpur) लगाया गया है. जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती सिंह और उपाध्यक्ष आशा महेश साहू के साथ कई जनपद सदस्यों व सरपंचों द्वारा उन्हें हटाने की मांग की जा रही हैं.
यह हैरान करने वाली बात है कि इस जनपद पंचायत में पिछले तेईस साल में 26 मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) बदले जा चुके हैं. बात अगर अभी के साढ़े तीन साल की करें, तो इस दौरान नौ सीईओ हटाये जा चुके हैं. जिनमें केवल 19 दिन से लेकर 02 महीने या तीन महीने तक काम कर पाने वाले सीईओ भी हैं.