छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: क्वॉरेंटाइन सेंटर में युवक ने सरपंच से की बदसलूकी, केस दर्ज - कोरिया न्यूज

कोरिया के जनकपुर भरतपुर विकासखंड के देवगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे एक युवक ने सरपंच से बदसलूकी की. जिसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Case filed on boy for misbehaving with sarpanch in Koriya's Quarantine Center
सरपंच से बदसलूकी पर युवक पर केस दर्ज

By

Published : Jun 6, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 5:23 PM IST

कोरिया: जनकपुर भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत देवगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक युवक ने सरपंच के साथ-साथ कोटवार को अपशब्द कहते हुए बदसलूकी की. जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

सरपंच से बदसलूकी पर युवक पर केस दर्ज

पुलिस ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में नियम तोड़ने वाले युवक के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ नियम तोड़ने, क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने और सरपंच से अपशब्द कहने को लेकर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है.

सरपंच ने युवक पर बदसलूकी का लगाया आरोप

बता दें कि दीपक तिवारी को ग्राम पंचायत देवगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जिसके बाद वो सेंटर से भाग गया, साथ ही उसने सरपंच को अपशब्द भी कहे. इस संबंध में सरपंच का कहना है कि युवक शाम को शराब के नशे में कॉरेटाइन सेंटर से बाहर निकलकर घूम रहा था. जिसके बाद उन्होंने और कोटवार ने उसे समझाने की कोशिश की. नाराज युवक ने न सिर्फ दोनों से बदसलूकी की बल्कि अपशब्द भी कहे.

पढ़ें- क्वॉरेंटाइन सेंटर में नहीं मिल रहा अच्छा खाना, नोडल अधिकारी ने कहा- 'बेहतर हैं इंतजाम'

सरपंच की शिकायत पर युवक पर केस दर्ज

जिसके बाद सरपंच ने जनकपुर थाने में सूचना दी और पुलिस ने युवक पर कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है. आरोपी का कहना है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में पानी की व्यवस्था नहीं है. खाने का भी इंतजाम नहीं है. इस वजह से वो बाहर निकला था.

दोनों पक्षों को सुनने के बाद पुलिस अब क्वॉरेंटाइन सेंटर के अन्य लोगों से पूछताछ कर कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Jun 6, 2020, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details