कोरिया: जनकपुर भरतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत देवगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर में एक युवक ने सरपंच के साथ-साथ कोटवार को अपशब्द कहते हुए बदसलूकी की. जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में नियम तोड़ने वाले युवक के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ नियम तोड़ने, क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने और सरपंच से अपशब्द कहने को लेकर कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है.
सरपंच ने युवक पर बदसलूकी का लगाया आरोप
बता दें कि दीपक तिवारी को ग्राम पंचायत देवगढ़ के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. जिसके बाद वो सेंटर से भाग गया, साथ ही उसने सरपंच को अपशब्द भी कहे. इस संबंध में सरपंच का कहना है कि युवक शाम को शराब के नशे में कॉरेटाइन सेंटर से बाहर निकलकर घूम रहा था. जिसके बाद उन्होंने और कोटवार ने उसे समझाने की कोशिश की. नाराज युवक ने न सिर्फ दोनों से बदसलूकी की बल्कि अपशब्द भी कहे.