कोरिया:सोनहत वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण से नाराज ग्रामीणों ने रेंजर के आवास का घेराव किया. ग्रामीणों का आरोप था कि वन विभाग की लापरवाही से अतिक्रमणकारी लगातार वनों में पेड़ों की कटाई कर अवैध आशियाना बना रहे हैं. ग्रामीणों की शिकायत थी कि वो कई बार रेंजर से और वन विभाग के कर्मचारियों से इस बाबत शिकायत कर चुके हैं बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. आरोप है कि वन विभाग की जमीन पर जो भी कब्जा और पेड़ों की कटाई हो रही है उसमें वन विभाग की मिलीभगत है.
कोरिया में अतिक्रमण से नाराज ग्रामीणों ने घेरा रेंजर का घर - रेंजर के आवास का घेराव
कोरिया के सोनहत में वन विभाग की बेशकीमती जमीन पर दबंगों ने कब्जा जमा लिया है. ग्रामीणों की शिकायत पर पर भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो नाराज गांव वालों ने रेंजर का घर घेर लिया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 8, 2023, 7:51 PM IST
रेंजर का घेरा घर: रेंजर के आवास पर पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि अतिक्रमणकारियों ने सोनहत वन परिक्षेत्र के इलाके में तालाब पर भी कब्जा जमा लिया है. आस पास के चार गांवों के लोग इस तालाब में निस्तारी के लिए जाते हैं. तालाब पर कब्जा होने से ग्रामीणों को निस्तारी की समस्या होने लगी है. गांव वालों ने पहले दबंगों को अपने तरीके से समझाया लेकिन दबंग नहीं माने जिसके बाद वो रेंजर का आवास घेरने निकले.
शिकायत पर साहब की सफाई: ग्रामीणों की शिकायत पर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने सफाई दी है. अधिकारी का कहना है कि पूरे मामले की जानकारी नहीं है. कर्मचारियों को भेजकर पता लगाने की बात कहकर अफसर ने मामले से पल्ला झाड़ लिया. ग्रामीणों की शिकायत है कि मेन रोड से लगी जमीन पर भी दबंगों की नजर है. वन विभाग की टीम लगातार शिकायतों के बाद भी अगर कार्रवाई नहीं कर रही तो उससे वन विभाग पर संदेह होना ग्रामीणों का लाजिमी है.