छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया में अतिक्रमण से नाराज ग्रामीणों ने घेरा रेंजर का घर

कोरिया के सोनहत में वन विभाग की बेशकीमती जमीन पर दबंगों ने कब्जा जमा लिया है. ग्रामीणों की शिकायत पर पर भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो नाराज गांव वालों ने रेंजर का घर घेर लिया.

Forest land captured in Korea
वन विभाग की जमीन पर कब्जा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 8, 2023, 7:51 PM IST

कोरिया:सोनहत वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण से नाराज ग्रामीणों ने रेंजर के आवास का घेराव किया. ग्रामीणों का आरोप था कि वन विभाग की लापरवाही से अतिक्रमणकारी लगातार वनों में पेड़ों की कटाई कर अवैध आशियाना बना रहे हैं. ग्रामीणों की शिकायत थी कि वो कई बार रेंजर से और वन विभाग के कर्मचारियों से इस बाबत शिकायत कर चुके हैं बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. आरोप है कि वन विभाग की जमीन पर जो भी कब्जा और पेड़ों की कटाई हो रही है उसमें वन विभाग की मिलीभगत है.

रेंजर का घेरा घर: रेंजर के आवास पर पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि अतिक्रमणकारियों ने सोनहत वन परिक्षेत्र के इलाके में तालाब पर भी कब्जा जमा लिया है. आस पास के चार गांवों के लोग इस तालाब में निस्तारी के लिए जाते हैं. तालाब पर कब्जा होने से ग्रामीणों को निस्तारी की समस्या होने लगी है. गांव वालों ने पहले दबंगों को अपने तरीके से समझाया लेकिन दबंग नहीं माने जिसके बाद वो रेंजर का आवास घेरने निकले.

शिकायत पर साहब की सफाई: ग्रामीणों की शिकायत पर वन परिक्षेत्र अधिकारी ने सफाई दी है. अधिकारी का कहना है कि पूरे मामले की जानकारी नहीं है. कर्मचारियों को भेजकर पता लगाने की बात कहकर अफसर ने मामले से पल्ला झाड़ लिया. ग्रामीणों की शिकायत है कि मेन रोड से लगी जमीन पर भी दबंगों की नजर है. वन विभाग की टीम लगातार शिकायतों के बाद भी अगर कार्रवाई नहीं कर रही तो उससे वन विभाग पर संदेह होना ग्रामीणों का लाजिमी है.

सीतापुर के धान खरीदी केंद्र में भीग रहे धान, समिति प्रबंधक की लापरवाही, एक्शन मोड में नए विधायक रामकुमार टोप्पो
छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की मूंछ पर नाई की चली कैंची
छत्तीसगढ़ में बुलडोजर पॉलिटिक्स, नजर आया कहीं खुशी कहीं गम

ABOUT THE AUTHOR

...view details