मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : चिरमिरी के नगर निगम (Chirmiri Municipal Corporation) से चलाई जाने वाली सिटी बसो को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती दिख रही है.साल 2017 में 7 सिटी बस जिले में संचालित करने के लिए दिए गए थे. लेकिन बस स्टैंड में पांच सिटी बस खड़ी खड़ी कबाड़ हो गई है. कोरोना काल के बाद से सड़क पर ये बसें दोबारा नहीं चलीं.जिसके कारण बस अब पूरी तरह से खराब हो चुकी (Buses became junk in Chirmiri Nigam) हैं.
तीन साल से खड़ी हैं बसें : आपको बता दे कि नवीन जिला के एमसीबी के नगर निगम से संचालित सिटी बस के संचालन के लिए समिति बनाई गई थी. समिति के अध्यक्ष कलेक्टर हैं. उसके बावजूद सिटी बस तीन साल से खड़ी हैं.इन तीन सालों में ना तो बसों की देखरेख हुई और ना ही दोबारा शुरु करने के लिए कोई पहल हुई. इन बसों की देखरेख के लिए किसी भी गार्ड की ड्यूटी भी नहीं लगाई गई.जिसके कारण बसों के कई पुर्जे चोरी हो गए.वहीं जो बचे थे वो भी कबाड़ बन चुके हैं.