कोरिया: भरतपुर जनपद पंचायत के दूरअंचल क्षेत्र बड़गांवकला के ग्रामीण मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से परेशान है. ग्रामीण बताते हैं कि BSNL टावर में तीन साल पहले कुछ खराबी होने से, अचानक यह बंद पड़ गया था. जिसके बाद से आज तक टावर को नहीं सुधारा गया है. ग्रामीणों ने बताया कि टावर में लगे महंगे-महंगे केबल गायब हो रहे हैं.
इसके अलावा आसपास कूड़े-कचरों का ढेर लगा हुआ है. इसके कारण कंटीली झाड़ियां उग गई है, जिसके कारण टावर तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. टावर की निगरानी के लिए न तो कैमरे लगाए गए और न ही चौकीदार तैनात है. यहां तक की बिजली की व्यवस्था भी नहीं की गई है. ग्रामीणों की माने तो जब से टावर लगाया गया है तब से ही विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने इस तरफ पलट कर नहीं देखा. हैरानी की बात है कि टावर में कई बार चोरी की वारदातें हुई, लेकिन BSNL के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है. टावर बंद होने से उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल पर नेटवर्क ढूंढना पड़ता है.
पढ़ें- कांकेर : BSNL की लचर सर्विस से उपभोक्ता परेशान, बीते 5 दिन से नेटवर्क ठप